बीच पर अपने बच्चों को घुमाने लेकर पहुंची महिला पर लगा 73 लाख का जुर्माना, यहां जानिए
एक मां को अपने बच्चों को बीच पर घुमाने ले जाना भारी पड़ गया, जब उसे 73 लाख रुपये का जुर्माना देने को कहा गया.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appमामला अमेरिका के कैलिफोर्निया का है, जहां बच्चों ने समुद्र किनारे ऐसी हरकत कर दी की महिला को मोटा जुर्माना देने को कहा गया, जिसकी रकम करीब 73 लाख रुपये थी.
महिला पर आरोप है की उसके पांच बच्चों ने समुद्र किनारे से 72 क्लैम इकट्ठे किए, जिसे वह बच्चे सीशैल समझ रहे थे. चार्लोट रूस और उनके पांच बच्चे पिस्मो बीच गए थे, वहीं पर उनके साथ यह घटना घटी. दरअसल, उनके बच्चों ने क्लैम को सीप समझकर उन्हें अपने पास रख लिया.
रुस ने एबीसी 30 से बात करते हुए बताया गया है, मुझे लगा कि बच्चे सीप इकट्ठा कर रहे हैं, सीप इकट्ठा करना गलत भी नहीं है क्योंकि ये आसानी से मिल जाते हैं, लेकिन क्लैम बहुत मुश्किल से मिलते हैं और उनमें जीव होते हैं, जो उन्हें खोलने से मर भी सकते हैं.
रुस ने आगे कहा कि मैं तब हैरान रह गई जब मुझे डिपार्टमेंट ऑफ फिश एंड वाइल्ड लाइफ के अधिकारी ने एक टिकट थमाया जिसमें 73 लाख भारतीय रुपये चुकाने को कहा गया था
दरअसल, कैलिफोर्निया का यह तट दुनिया की क्लैम राजधानी कहलाता है, और यहां क्लैम को इकट्ठा करना गैरकानूनी है.
द इंडिपेंडेंट की एक रिपोर्ट के अनुसार सैन लुइस ओबिस्पो काउंटी के जज को अपनी गलती समझाने के बाद रुस नामक इस महिला का जुर्माना घटाकर 500 डॉलर (करीब 41,000 रुपये) कर दिया गया है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -