इस महिला को है अजीब बीमारी! नींद में किसी के साथ भी बना लेती है संबंध, खुद को रखती है कैद
इंग्लैंड के डेवोन की रहने वाली एक महिला को दुर्लभ और अजीब तरह की समस्या है जिसे आप बीमारी भी कह सकते हैं. इसके चलते वो खुद को बेडरूम में लॉक करके रखती है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appमहिला का कहना है कि इससे उसके पति को भी कोई दिक्कत नहीं है. वह एक शादीशुदा मां है और एक नींद की बीमारी से जूझ रही है. इस बीमारी में वो अपने पास सो रहे किसी भी शख्स के साथ संबंध बनाने की कोशिश करने लगती है.
50 साल की इस महिला को इस बीमारी का पता जब से चला है तब से वो खुद को कमरे में कैद रखती है. उसके पति का कहना है कि जब वह अपनी पत्नी के पास सो रहा होता है तो वह उसके साथ लिपट जाती है और संबंध बनाने की कोशिश करने लगती है.
महिला ने कहा कि अगर वह घर के अलावा कहीं और रुकती है तो उसे अलग से कमरे की जरूरत होती है और वह खुद को उसमें लॉक कर लेती है. महिला का कहना है कि अगर में किसी और के साथ सोई तो मुझे यकीन है कि मैं कुछ और कर बैठूंगी.
महिला के पति को उससे कोई शिकायत नहीं है. 50 साल की इस महिला के दो बेटियां है जो 25 और 30 साल की है और वह उसे सपोर्ट करती हैं.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -