एक्सप्लोरर
लोगों को डराने के लिए रात में घरों के बाहर रोती थी महिला, डोर बेल बजाकर करती थी परेशान
ग्वालियर में रात को लोगों के घरों की घंटी बजाती थी महिला, इसकी वजह जानकर पुलिस भी हैरान रह गई. फिलहाल ये मामला हर तरफ खूब चर्चा में है.

लोगों को डराने के लिए ग्वालियर में महिला ने बजाई दरवाजे की घंटी
1/7

आधी रात को कोई आपके घर की डोर बेल बजाकर रोने लगे तो आपको कैसा लगेगा, या फिर आपके मन में क्या विचार आएंगे.
2/7

ऐसा ही एक मामला ग्वालियर से सामने आया है, जहां एक महिला आधी रात को लोगों के घरों की डोर बेल बजाती थी और उसके बाद लोगों को रो रो कर डराती थी.
3/7

पुलिस को जब इस घटना की जानकारी हुई तो पुलिस खुद हैरान रह गई कि आखिर ये मामला क्या है, लोगों के दिलो में महिला का खौफ इस कदर बैठ गया था कि लोगों ने रात को बाहर निकलना और डोर बेल बजने पर दरवाजे खोलना तक बंद कर दिया.
4/7

लेकिन यह औरत कौन थी और ऐसा किस लिए करती थी, इसकी जांच जब पुलिस ने की तो पुलिस के भी होश उड़ गए.लोगों के घरों की घंटी बजाने वाली महिला दरअसल,अपने प्रेमी की तलाश में लोगों के घरों की घंटी बजा रही थी. क्या है पूरा मामला आइए आपको बताते हैं.
5/7

दरअसल, मामला ग्वालियर के चंदन नगर का है,जहां पुलिस ने सीसीटीवी के आधार पर महिला का पता लगाया और उस तक पहुंची. महिला ने बताया कि वह भी ग्वालियर की रहने वाली है और अपने प्रेमी विक्की शाक्य के साथ ग्वालियर के आपागंज इलाके में लिव इन में रहती है.
6/7

8 जून को महिला का झगड़ा अपने प्रेमी विक्की के साथ हो गया था, जिसके बाद विक्की उसे छोड़कर कहीं निकल गया. इसलिए महिला विक्की को ढूंढने चंदन नगर चली आई और लोगों के घरों की घंटियां बजाकर उसे तलाशने लगी. ऐसा महिला ने इसलिए किया क्योंकि वो विक्की का घर नहीं जानती थी.आपको बताते चलें कि महिला का प्रेमी विक्की चंदन नगर का ही रहने वाला है.
7/7

ऐसे में उसने विक्की की तलाश में रात को लोगों के घरों की घंटियां बजाई, जिससे लोगों के दिल में महिला का खौफ इस कदर बैठ गया कि लोगों ने रात को घरों से बाहर निकलना ही बंद कर दिया.लोगों ने बताया कि महिला रात को घंटी बजाकर डरावनी आवाज में रोती थी. इस डर से लोगों ने अपने रिश्तेदारों के लिए भी रात को दरवाजा खोलना बंद कर दिया था.
Published at : 13 Jun 2024 05:30 PM (IST)
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
क्रिकेट
पंजाब
बॉलीवुड
Advertisement


डॉ ख्याति पुरोहितस्वतंत्र पत्रकार व अध्यापिका
Opinion