एक्सप्लोरर
ये जिम है जानलेवा! कसरत करते हुए चटकी गर्दन, मसाज कराने गई महिला की हो गई मौत
जोआना ने खुद को अस्पताल से डिस्चार्ज करा लिया और एक कायरोपेक्टर के पास थेरेपी के लिए चली गई. जिसके बाद बगैर जानकारी के उन्हें गर्दन एडजस्टमेंट के लिए उन्हें मैनिपुलेशन प्रोसेस से गुजारा गया.

एक महिला को जिम में कसरत करना तब भारी पड़ गया जब वो अपनी जान से ही हाथ धो बैठी. कसरत करते हुए महिला की गर्दन में ऐसा झटका लगा कि फिर वो महिला की जान लेकर ही माना.
1/6

मामला इंग्लैंड के न्यूकैसल का है जहां गेट्सहेड की रहने वाली एक महिला जिम करने के बाद गर्दन दर्द को लेकर कायरोपेक्टर के पास पहुंची थी. यहां महिला ने कायरोपेक्टर से थेरेपी कराना शुरू किया लेकिन उसकी हालत ज्यादा बिगड़ गई.
2/6

29 साल की जोआना कोवाल्चिक ने जिम के दौरान उठे गर्दन दर्द को ठीक कराने के लिए लापरवाही बरती. दरअसल, जिम में कसरत करते वक्त उन्हें गर्दन पर चोट लग गई थी, जिसके बाद उन्हें अस्पताल लाया गया था.
3/6

अस्पताल में डॉक्टरों ने उनका सीटी स्कैन किया जिसके बाद उन्हें लंबर पंक्चर कराने की सलाह दी गई जिससे मालूम चल सके कि अंदर कोई रक्तस्राव हुआ है या नहीं.
4/6

लेकिन जोआना ने खुद को अस्पताल से डिस्चार्ज करा लिया और एक कायरोपेक्टर के पास थेरेपी के लिए चली गई. जिसके बाद बगैर जानकारी के उन्हें गर्दन एडजस्टमेंट के लिए उन्हें मैनिपुलेशन प्रोसेस से गुजारा गया.
5/6

इस प्रोसेस के दौरान ही जोआना कोवाल्चिक की तबीयत ज्यादा बिगड़ गई. इसके बाद उन्होंने थैरेपी को जारी रखा, जिससे उन्हें चक्कर, उल्टियां होने लगी और उनकी हालत और बिगड़ गई.
6/6

जोआना को कनेक्टिव टिशू डिसऑर्डर था जिससे उनकी रक्त वाहिकाएं कमजोर थीं, इसी का नुकसान उन्हें थैरेपी में उठाना पड़ा और अस्पताल ले जाते वक्त उनकी मौत हो गई.
Published at : 01 Feb 2025 02:35 PM (IST)
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
विश्व
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
छत्तीसगढ़
फ़ुटबॉल
Advertisement


डॉ आस्था आहूजाएसोसिएट प्रोफेसर, आर्यभट्ट कॉलेज
Opinion