Viral: पैरासोमनिया नाम की अजीब बीमारी से पीड़ित है महिला...नींद में करती है शॉपिंग, खर्च कर डाले तीन लाख रुपये
ऑनलाइन शॉपिंग तो हम सभी करते हैं.शॉपिंग करते वक्त हम एक एक पूरे होशो हवास में देख परख कर लेते हैं. लेकिन इंग्लैंड से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appदरअसल, इंग्लैंड की एक महिला को एक अजीब तरह की बीमारी हो गई है, जो कि उसे बगैर इलाज करवाए ही आर्थिक रूप से बहुत महंगी पड़ रही है.
इंग्लैंड की रहने वाली 42 वर्षीय केली नाइप्स को नींद में शॉपिंग करने की बीमारी लग गई है, जिससे वो अभी तक 3 लाख रुपये की शॉपिंग कर चुकी है
एक दुर्लभ बीमारी के कारण इंग्लैंड में एक महिला को सोते समय खरीदारी पर 3,000 पाउंड (3.2 लाख रुपये) से अधिक खर्च करने पड़े.
न्यूयॉर्क पोस्ट के अनुसार, 42 वर्षीय केली नाइप्स ने कबूल किया कि वह पैरासोमनिया नामक एक दुर्लभ नींद विकार के कारण अपनी नींद में खरीदारी करती हैं
पैरासोमनिया एक बीमारी है जिसमें इंसान को होश नहीं रहता, लेकिन फिर भी इंसान नींद में ऑनलाइन खरीदारी कर लेता है
इससे पहले भी कई सारी ऐसी खबरें आ चुकी है, जिसमें लोग सोते हुए घर से बाहर निकल कर अजीब अजीब तरह की हरकतें करने लगते हैं
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -