Year Ender 2023: अंतरिक्ष से ली गईं इस साल पृथ्वी की 5 सबसे लाजबाव तस्वीरें, देखेंगे तो बोल पडे़ेंगे....वाह
अंतरिक्ष अपने आप में एक रोमांचक और रहस्यमई जगह है. लेकिन जब अंतरिक्ष से पृथ्वी या अन्य ग्रहों को देखा जाता है तो एक अलग तरह का नजारा देखने को मिलता है. साल 2023 खत्म होने जा रहा है. ऐसे में हम आपको अंतरिक्ष से धरती की पांच ऐसी तस्वीर दिखाएंगे जो नासा और अंतरिक्ष यात्रियों ने जारी की हैं. जिन्हें देखने के बाद आपका मन खिल उठेगा. पहली तस्वीर एस्ट्रोनॉट एंड्रियास मोगेन्सन द्वारा ली गई है. जिसमें पृथ्वी बादलों से ढकी हुई दिखाई दे रही है. बादल बिल्कुल हुई की तरह नजर आ रहे हैं. देखने में ही नजर बिल्कुल अद्भुत है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appइस तस्वीर में नॉर्दर्न लाइट्स का अद्भुत नजारा दिख रहा है. नॉर्दर्न लाइट्स जिसे अरोरा भी हा जाता है. पृथ्वी पर इस नजारे को देखने के लिए लोग खूब इंतजार करते हैं. लेकिन अंतरिक्ष से एस्ट्रोनॉट से बड़े ही आसानी से देख लेते हैं. नासा द्वारा साझा की गई इस तस्वीर के कैप्शन में लिखा है,'जब अंतर्राष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन (@ISS)ऑर्बिटल नाइट टाइम के दौरान यूटा से 260 मील (418 किमी) ऊपर था, तो पृथ्वी के वायुमंडल में एक अरोरा दिख रहा था.'
इंस्टाग्राम पर का एक पेज है जिसका नाम है नासा अर्थ. नासा द्वारा इस पेज पर पृथ्वी की एक से बढ़कर एक खूबसूरत तस्वीर पोस्ट की जाती है. ऐसी ही एक तस्वीर कुछ दिनों पहले पोस्ट की गई है. अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन से ली गई हॉर्न ऑफ अफ्रीका की यह तस्वीर काफी खूबसूरत लग रही है. इस तस्वीर के कैप्शन में लिखा था,'हॉर्न ऑफ अफ्रीका की परिक्रमा करते समय अंतरिक्ष स्टेशन पर सवार एक अंतरिक्ष यात्री ने सोमालिया के उत्तर पूर्वी तट की यह तस्वीर ली.' दो दिशाओं में चलने वाली हवाओं ने बुरे और लाल रंग की रेत को रेत के टीले में बदल दिया जो समुद्र तट के पास पाए जाते हैं.'
स्पेस एक्स के ड्रैगन विंडो से ली गई धरती की तस्वीर काफी खूबसूरत लग रही है. नासा ने तस्वीर को पोस्ट करते हुए लिखा अंतरिक्ष यान के कैप्सूल विंडो से खींची गई तस्वीर. अंतरिक्ष बाईं और है और पृथ्वी दाईं. फोटो के केंद्र में जिब्राल्टर जलडमरूमध्य का नीला पानी दिखाई दे रहा है. दोनों तरफ यूरोप और अफ्रीका महाद्वीप है जो भूरे और हरे रंग में दिख रहे हैं.
अंतरिक्ष यात्री एंड्रियास मोगेन्सन इस समय अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन में है. एंड्रियास मोगेन्सन ने अंतरिक्ष से पृथ्वी की एक खास तस्वीर खींची है. जिसमें हिमालय का सुंदर चित्र नजर आ रहा है.एंड्रियास मोगेन्सन ने तस्वीर पोस्ट करते हुए कैप्शन में लिखा,'आज मैंने एक साफ और बिना बादल वाले दिन में हिमालय पर्वत देखा और मुझे यह भी विश्वास है कि मैं माउंट एवरेस्ट की अच्छी तस्वीर खींची है.'
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -