व्हाइट हाउस ने हालांकि, इस मुद्दे पर कोई भी टिप्पणी करने से इनकार किया है.
2/6
वहीं, डॉक्यूमेंटरी निर्माता और अभिनेत्री जेन सीबेल न्यूसम ने ट्वीट किया, "मिस्टर ट्रंप- महिलाएं अपने शरीरों को लेकर आपकी अनचाही टिप्पणियां नहीं सुनना चाहतीं. यह बेहद गलत है."
3/6
फ्रीलांस वीडियो प्रोड्यूसर नारीवादी और लैंगिक मुद्दों पर लिखने वाले लेखक ऐलेक्स बर्ग ने ट्विटर पर लिखा, "ट्रंप का फ्रांस की प्रथम महिला को कहना, 'आपकी फिगर बहुत अच्छी है', तारीफ और छेड़खानी के बीच के फर्क को भूलने वाले पुरुषों का उदाहरण है."
4/6
सीएनएन की रिपोर्ट के मुताबिक, इससे पहले पेरिस में स्वागत समारोह के दौरान ट्रंप और ब्रिजिट मैक्रों ने एक-दूसरे के साथ झिझकते हुए हाथ मिलाया. अंग्रेज़ी अख़बार द गार्जियन की रिपोर्ट के मुताबिक, सोशल मीडिया पर कई लोगों ने ट्रंप की टिप्पणी को 'सेक्सिस्ट' करार देते हुए उसकी निंदा की है.
5/6
ट्रंप ने बीते गुरुवार को फ्रांसी के राष्ट्रपति की पत्नी से कहा, "आपकी फिगर बेहद अच्छी है. खूबसूरत." ब्रिजिट के पास ही प्रथम अमेरिकी महिला मेलनिया ट्रंप भी खड़ी थीं.
6/6
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने पेरिस की अपनी पहली आधिकारिक यात्रा के दौरान प्रथम फ्रांसीसी महिला ब्रिजिट मैक्रों की खूबसूरती और आकर्षक फिगर की प्रशंसा करते हुए कहा, "आपकी फिगर बेहद अच्छी है."