Tubelight Premiere: यूलिया के साथ नहीं बल्कि इनके साथ नज़र आए सलमान!
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appइसका असर सलमान की इस बड़ी फिल्म की कमाई पर पड़ सकता है.
फिल्म को लेकर आलोचकों ने काफी बुरा रिव्यू दिया है.
बताते चलें कि सलमान की फिल्म ट्यूबलाइट बीते शु्क्रवार को रिलीज़ हुई है.
यहां तक की जब सलमान गाड़ी से बाहर निकले और बाकी लोगों से मिलते दिखे तब भी यूलिया उनके करीब नहीं थीं.
लेकिन उनमें से किसी में भी वे सलमान के साथ नज़र नहीं आईं.
इस प्रीमियर से आई तस्वीरों में यूलिया की दर्जनों तस्वीरें शामिल हैं.
ऐसा भी नहीं था कि यूलिया वहां मौजूद नहीं थीं.
देखें चंद और तस्वीरें-
वहीं भाईजान सल्लू की फिल्म होने के बावजूद पहले दिन सिनेमा हॉल में बिल्कुल भीड़ देखने को नहीं मिली.
कुछ रिव्यूज़ में तो फिल्म को अपने रिस्क पर देखने तक की सलाह दी गई है.
इतने बड़े मौके पर दोनों का साथ नज़र ना आना अटकलबाज़ियों को बढ़ावा देता है.
उल्टे उनकी गाड़ी की बैक सीट पर प्रीति ज़िंटा के अलावा और लोग बैठे थे.
दरअसल सलमान की इतनी बड़ी फिल्म के दौरान उनके साथ गाड़ी में यूलिया नहीं दिखीं.
इन तस्वीरों में जो दिखा वो कुछ अलग सा था.
तस्वीरें बॉलीवुड सितारे सलमान खान की लेटेस्ट फिल्म ट्यूबलाइट के प्रीमियर से आई हैं.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -