Kapil Sharma से लेकर Avika Gor तक, इन टीवी स्टार्स ने वजन घटाकर सबको चौंकाया
साल 2020 कोरोना महामारी के चलते कई लोगों के लिए मुसीबत बनकर आया, वहीं कुछ ऐसे भी हैं जिन्होंने इसे एक मौके की तरह लिया और ज़बरदस्त फायदा उठाया. हम बात कर रहे हैं ऐसे टीवी स्टार्स की जिन्होंने साल 2020 का बेहतर इस्तेमाल करते हुए ज़बरदस्त बॉडी ट्रांसफॉर्मेशन किया, कुछ स्टार्स तो इतने बदल गए हैं कि उन्हें पहचान पाना भी कुछ पलों के लिए मुश्किल हो जाता है. आइए नज़र डालते हैं ऐसे ही कुछ टीवी स्टार्स पर...(Pic Credit: social media)
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appकपिल शर्मा : कॉमेडी किंग कपिल शर्मा एक समय बेहद मोटे हो गए थे और बीमार-बीमार से नज़र आते थे. लॉकडाउन के दौरान कपिल ने मौक़ा का सही फायदा उठाया और अपना वज़न 11 किलो के करीब कम कर लिया. नए अवतार में कपिल एकदम फिट एंड फाइन नज़र आते हैं..(Pic Credit: social media)
अविका गौर: बालिका वधु फेम अविका गौर को आप सभी ने देखा होगा, लेकिन शर्त लगा लीजिए कि अविका का हालिया बॉडी ट्रांसफॉर्मेशन आपको एक पल के लिए चौंका देगा. अविका ने हाल ही में सोशल मीडिया पर अपनी तस्वीरें शेयर की थीं जिसे देख पहली बार में उन्हें पहचान पाना मुश्किल हो रहा था. .(Pic Credit: social media)
शहनाज़ गिल : बिग बॉस 13 में नज़र आईं शहनाज़ गिल ने भी गज़ब का बॉडी ट्रांसफॉर्मेशन किया है. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, शहनाज़ ने डाइट प्लान को स्ट्रिक्टली फॉलो किया जिसके बदौलत वह 12 किलो वज़न कम करने में कामयाब रहीं. .(Pic Credit: social media)
कृष्णा अभिषेक : 'द कपिल शर्मा शो' में अपनी कॉमेडी से अच्छे-अच्छों को ढेर कर देने वाले कृष्णा भी 7 किलो के आस-पास अपना वज़न कम कर चुके हैं. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो कृष्णा को उनकी वाइफ कश्मीरा शाह ने ऐसा करने के लिए मोटीवेट किया था..(Pic Credit: social media)
कश्मीरा शाह : कॉमेडियन कृष्णा अभिषेक की वाइफ और टीवी पर्सनालिटी कश्मीर शाह ने भी लॉकडाउन के दौरान जमकर वज़न घटाया था. ख़बरों की मानें तो कश्मीरा ने लगभग 12 से 14 किलो वज़न घटाकर वापस परफेक्ट शेप पा लिया है..(Pic Credit: social media)
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -