जिराफ को बर्दाश्त नहीं हुई भूख तो टूरिस्ट से छीन लिया खाना, देखें दिलचस्प तस्वीरें
बता दें कि इस जू में आने वाले सभी लोगों से कहा जाता है कि वे जिराफ को कुछ न खिलाएं. साथ ही कार के शीशे भी आधे बंद रखें.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appकार में सवार महिला ने कहा, यह बहुत अच्छी बात रही कि जिराफ को कुछ नहीं हुआ. कार का कांच टूटा, वह मामूली बात है.
ये सारी तस्वीरें वहां लगे कैमरों में कैद हुईं. घटना के बाद जू-कीपर पहुंचे और उन्होंने पाया कि जिराफ को चोट नहीं लगी है.
जिराफ ने मौका मिलते ही कार की आगे वाली खिड़की यानी कि ड्राइवर की दूसरी तरफ पर बैठी महिला की ओर अपना मुंह डालने की कोशिश की.
हालांकि जिराफ ने बिना किसी को नुकसान पहुंचाए अपना खाना ले लिया.
जिससे उनकी कार की खिड़की का शीशा भी टूट गया.
जिराफ को गाड़ी के अंदर मुंह डालता देख पति-पत्नी बेहद सहम गए. उन्होंने कार का शीशा भी ऊपर करने की कोशिश की लेकिन उसमें नाकामयाब रहे.
अब आप सोच रहे होंगे कि आखिर ऐसा क्यों हुआ होगा? तो हम आपको बताते हैं कि ऐसा इसलिए हुआ क्योंकि वो सैलानी जोड़ा जब जिराफ के पास पहुंचा तो उन्होंने जिराफ को कुछ खिलाया नहीं. ऐसे में भूखा जिराफ खाने से भला परहेज कैसे कर सकता था.
हुआं यूं कि जू में पहुंचे पति-पत्नी जब सफारी पर निकले तो उसी दौरान एक जिराफ उनकी ओर बढ़ा और फिर उसने उनके पास रखे खाने को लेने की कोशिश की.
ब्रिटेन के ब्यूडले शहर में वेस्ट मिडलैंड सफारी जू में पति-पत्नी घूमने पहुंचे थे, लेकिन जू में उनके साथ ये हैरतंगेज हादसा हो जाएगा ऐसा शायद ही उन्होंने सोचा होगा.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -