एक्सप्लोरर
बैकफुट पर योगी सरकार: कहीं केंद्रीय मंत्री की सभा में बिजली गुल तो कहीं कैबिनेट मंत्री की टपकती छत

1/3

इलाहाबाद में नमामि गंगे कार्यक्रम में शिरकत करने पहुंचे डिप्टी केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि विपक्षी पार्टियां, केंद्रीय मंत्री के कार्यक्रम में बिजली गुल होने या फिर सिद्धार्थनाथ की छत से पानी टपकने जैसे मामलों को इसलिए बेवजह तूल दे रही हैं क्योंकि उनके पास कोई मुद्दा नहीं है. उन्होंने विपक्षियों को निशाना बनाते हुए कहा कि यूपी में बीजेपी की सरकार पांच साल के लिए नहीं बल्कि पचीस सालों तक कायम रहेगी.
2/3

मौर्य ने आगे कहा कि यूपी सरकार भी सूबे के लोगों को चौबीसों घंटे बिजली देने के वायदे पर कायम है. इस बारे में जो भी रुकावटें आ रही हैं, उन्हें जल्द से जल्द दूर करने की कोशिश की जा रही है. उनके मुताबिक़ सूबे के कैबिनेट मंत्री सिद्धार्थनाथ सिंह ने अपने सरकारी बंगले की छत से पानी टपकने का जो वीडियो वायरल किया है, उसका मकसद पिछली सरकारों के काम की पोल खोलना था. उनका कहना है कि जल्द ही सभी मंत्रियों के सरकारी मकानों की मरम्मत कराई जाएगी.
3/3

केंद्रीय मंत्री डॉक्टर संजीव बालियान के कार्यक्रम में बिजली गुल होने और यूपी के कैबिनेट मंत्री सिद्धार्थनाथ सिंह के घर की छत से पानी टपकने का वीडियो वायरल करने के मामले में योगी सरकार बैकफुट पर आ गई है और उसे जवाब देते नहीं बन रहा है. इस बारे में सूबे के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य से जब सवाल किया गया तो उन्होंने साफ़ तौर पर कहा कि बीच कार्यक्रम बिजली चला जाना कोई हैरानी वाली बात नहीं है. किसी तकनीकी खामी की वजह से बिजली चली जाती है. केशव मौर्य के मुताबिक़ देश में जिस भी राज्य में बीजेपी (भारतीय जनता पार्टी) की सरकारें हैं, वहां चौबीसों घंटे बिजली आती है.
Published at :
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
दिल्ली NCR
ओटीटी
बिजनेस
Advertisement
