In Pics: साल 2021 में रिलीज होंगी ये बड़ी फिल्में, बड़ें पर्दे पर धमाल मचाएंगे अक्षय, अजय और सलमान
रणवीर सिंह, करीना कपूर खान, विक्की कौशल, आलिया भट्ट, भूमि पेडनेकर, जाह्नवी कपूर और अनिल कपूर स्टारर 'तख्त' 3 दिसंबर को रिलीज होगी. ये करण जौहर की फिल्म है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appअक्षय कुमार स्टार 'राम सेतु' को दिवाली 2021 के मौके पर रिलीज होगी. इस फिल्म को अभिषेक शर्मा डायरेक्ट करेंगे. इसे अरुण भाटिया और विक्र मल्होत्रा प्रोड्यूस करेंगे.
अक्षय कुमार, लारा दत्ता, वाणी कपूर और हुमा कुरैशी स्टारर फिल्म 'बेल बॉटम' 2 अप्रैल 2021 को रिलीज होगी. फिल्म को रंजीत एम तिवारी कर रहे हैं.
अक्षय कुमार, सारा अली खान और धनुष स्टारर 'अतरंगी रे' 14 फरवरी 2021 को रिलीज होगी. फिल्म को आनंद एल राय डायरेक्ट कर रहे हैं. फिल्म की हाल ही में शूटिंग शुरू हुई है.
आमिर खान और करीना कपूर खान स्टारर लाल सिंह चड्ढा 24 दिसंबर 2021 को रिलीज होगी. फिल्म को अद्वैत चंदन ने डायरेक्ट किया है. इसके प्रोड्यूसर आमिर खान और किरण राव ने प्रोड्यूस किया है.
अक्षय कुमार स्टारर फिल्म 'रक्षा बंधन' 5 नवंबर 2021 को रिलीज होगी. फिल्म को आनंद एल राय ने डायरेक्ट करेंगे. फिल्म भाई-बहन के रिश्ते पर आधाारित है.
बॉलीवुड एक्टर अजय देवगन स्टारर फिल्म 'मैदान' 15 अक्टूबर 2021 को रिलीज होगी. इस फिल्म में अजय देवगन के साथ साउथ की एक्ट्रेस प्रियाममि, गजराज राव और रुद्रानिल घोष नजर आएंगे.
टाइगर श्रॉफ स्टारर 'हीरोपंती 2' 16 जुलाई 2021 को रिलीज होगी. इसमें उनके साथ तारा सुतारिया लीड रोल में होंगी. इसे अहमद खान डायरेक्ट कर रहे हैं.
सलमान खान स्टारर 'कभी ईद कभी दिवाली' ईद के मौके पर 13 मई 2021 को रिलीज होगी. इसे फरहाद सामजी डायरेक्ट कर रहे हैं. इसका म्यूजिक एआर रहमान ने दिया है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -