रूस: Yakutia की ठंड में थर्मोमीटर का सरेंडर, टेंप्रेचर बताने से मना किया
रूस के Yakutia में ठंड का आलम ऐसा है कि थर्मोमीटर तक ने टेंप्रेचर बताने से मना कर दिया है. दरअसल बीते मंगलवार को यहां का तापमान माइनस 67 डिग्री सेल्सियस (minus 88.6 degrees Fahrenheit) तक पहुंच गया है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appआपको जानकर हैरत हो सकती है कि इस जगह के लिए 67 डिग्री सेल्सियस अबतक का सबसे कम तापमान नहीं है बल्कि 2013 में यहां का तापमान माइनस 71 (minus 98 Fahrenheit) सेल्सियस तक पहुंच गया था. यहां ठंड का आलम ऐसा रहता है कि टेंप्रेचर का इस हद तक गिरना भी वहां सुर्खियां नहीं बटोर पाता.
लेकिन जिस चीज़ ने सुर्खियां बटोरीं वो हैं इस गैलरी में नज़र आ रहीं सेल्फ़ीज़ और इस लड़की की आंखों पर जमी बर्फ वाली ये तस्वीर जो अभी से साल 2018 की वायरल तस्वीरों में शुमार हो गई है.
इस प्रांत के बारे में एक और ऑफ़बीट जानकारी ये है कि यहीं Oymyakon नाम का एक गांव है जो दुनिया की सबसे ठंडी जगह है. रूस के टीवी चैनलों ने उन थर्मोमीटर का हाल वीडियो के जरिए दिखाया जिनको माइनस 50 डिग्री तक का तापमान मापने के लिए बनाया गया था.
मास्को से 5,300 किलोमीटर दूर इस जगह लगभग 10 लाख लोग रहते हैं. अचरज की बात ये है कि माइनस 40 डिग्री में भी यहां के बच्चे स्कूल जाते हैं. लेकिन जब तापमान थर्मोमीटर की पहुंच से बाहर निकल गया तब प्रशासन ने स्कूलों को बंद करने का फैसला लिया.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -