आधार का AI दोस्त 'Aadhaar Mitra' है कमाल, आसान कर देगा आपके कई काम
सामान्य तौर पर लोग आधार कार्ड में ऐसी जानकारियां दर्ज करवा देते हैं. जो बाद में चलतकर उन्हें अपडेट करवानी पड़ती है. इसके लिए लोग आधार कार्ड की ऑफिशियल वेबसाइट, ऐप का इस्तेमाल करते हैं. या फिर आधार सेंटर जाते हैंं.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appलेकिन अब आधार कार्ड यूजर्स के लिए यूनिक आइडेंटिफिकेशन अथॉरिटी ऑफ इंडिया यानी यूआईडीएआई की ओर से एक और नई सुविधा दी जा रही है. अब आधार यूजर्स को एआई की सुविधा भी मिलेगी. UIDAI ने हाल ही में AI चैटबॉट Aadhaar Mitra की शुरुआत की है.
आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस चैट बोर्ड Aadhaar Mitra लोगों के बहुत सारे काम आसान कर देगा. इससे लोगों को अलग-अलग सुविधाओं के लिए यहां वहां नहीं भटकना पड़ेगा. सारे काम उनके आधार मित्र ( Aadhaar Mitra) से ही हो जाएंगे.
आधार मित्र चैट बोर्ड का इस्तेमाल करके कोई भी अपना पॉलीविनाइल क्लोराइड कार्ड या फिर फिजिकल आधार कार्ड के स्टेटस को ट्रैक कर सकता है तो इसके अलावा ही वह अपने पास के पर्सनल इनरोलमेंट सेंटर को भी ढूंढ सकता है.
तो इसके साथ ही आधार मित्र से ई आधार कार्ड भी डाउनलोड किया जा सकता है. वहीं अगर आपका आधार कार्ड खो गया है. तो उस बारे में आप आधार मित्र के इस्तेमाल से शिकायत भी दर्ज कर सकते हैं.
हालांकि आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस चैटबॉट आधार मित्र के जरिए आप आधार कार्ड में मौजूद किसी तरह की जानकारी अपडेट नहीं कर सकते हैं. लेकिन आप अपडेट की गई जानकारी का स्टेटस इसके जरिए आसानी से चेक कर सकते हैं.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -