आधार को डेट ऑफ बर्थ का प्रूफ मानने से सुप्रीम कोर्ट का इनकार, जानें कौन सा डॉक्यूमेंट है सही
इनमें ड्राइविंग लाइसेंस, पासपोर्ट, वोटर आईडी कार्ड, पैन कार्ड और आधार कार्ड जैसे डॉक्यूमेंट शामिल हैं. आधार कार्ड भारत में सबसे ज्यादा इस्तेमाल किए जाने वाला डॉक्यूमेंट है. भारत की तकरीबन 90 फीसदी आबादी के पास आधार कार्ड है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appआधार कार्ड को बहुत से लोग कई जगहों पर सर्पोटिंग डॉक्युमेंट्स के तौर पर इस्तेमाल करते हैं. तो वहीं कई लोग इसे डेट ऑफ़ बर्थ प्रूफ भी मानकर चलते हैं. अगर आप भी यही सोचते हैं तो बता दें कि आप गलत हैं.
सुप्रीम कोर्ट ने हाल ही में फैसला सुनाते हुए आधार कार्ड को डेट ऑफ बर्थ का प्रूफ करने से इनकार कर दिया है. जस्टिस संजय करोल और जस्टिस उज्ज्वल भुइयां की बेंच ने आधार कार्ड को लेकर यह फैसला सुनाया है.
एक मृत व्यक्ति के परिवार को मुआवजा देने से जुड़े मामले में सुप्रीम कोर्ट ने आधार कार्ड को बतौर डेट ऑफ बर्थ प्रूफ ना मानने को लेकर यह फैसला सुनाया है. बता दें पंजाब-हरियाणा हाईकोर्ट ने पहले आधार कार्ड को डेट ऑफ बर्थ प्रूफ माना था.
लेकिन सुप्रीम कोर्ट ने डेट ऑफ बर्थ प्रूफ के तौर पर स्कूल लीविंग सर्टिफिकेट यानी एसएलसी को ही माना है. इस केस में निचली अदालत ने स्कूल लीविंग सर्टिफिकेट को जन्मतिथि के प्रूफ के लिए वैलिड डॉक्युमेंट माना था.
बता दें यूआईडीएआई यानी भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण ने पिछले साल अक्टूबर में आधार कार्ड को लेकर अधिसूचना जारी की थी जिसमें कहा गया था आधार कार्ड सिर्फ पहचान पत्र के तौर पर इस्तेमाल किया जा सकता है. जन्म तिथि प्रमाण पत्र के तौर पर नहीं.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -