एक्सप्लोरर
आधार कार्ड का नंबर भूल गए तो ऐसे करें पता, ये है पूरा प्रॉसेस
Aadhaar Rules: अगर आपका आधार कार्ड खो जाता है और आपको उसका नंबर भी याद नहीं है. तो परेशान होने की जरूरत नहीं आप इन तरीकों से अपने आधार नंबर के बारे में पता लगा सकते हैं .

भारत में रहने के लिए बहुत से दस्तावेजों का होना जरूरी होता है. इन दस्तावेजों की जरूरत आए दिन कहीं न कहीं किसी न किसी काम के लिए पड़ ही जाती है. इनमें ड्राइविंग लाइसेंस, पैन कार्ड, पासपोर्ट और आधार कार्ड जैसे दस्तावेज जरूरी होते है.
1/6

इनमें बात की जाए तो आधार कार्ड बहुत जरूरी दस्तावेज है. देश की तकरीबन 90 फीसदी आबादी के पास आधार कार्ड मौजूद है. इस लिहाज से यह देश में सबसे ज्यादा इस्तेमाल किए जाने वाला पहचान पत्र है.
2/6

आधार कार्ड एक नागरिक को एक बार ही जारी किया जाता है. किसी को भी दो आधार नंबर नहीं दिए जाते हैं. कई बार लोगों का आधार कार्ड खो जाता है. और उन्हें उसका नंबर भी याद नहीं रहता. अगर आपके साथ भी ऐसा हुआ है. तो परेशान होने की जरूरत नहीं आप ऐसे पता लगा सकते हैं.
3/6

इसके लिए आपको सबसे पहले UIDAI की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा. इसके बाद आपको 'My Aadhaar' सेक्शन से 'Retrieve Lost or Forgotten EID/UID' के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा. इसके बाद आपको वहां अपना नाम, मोबाइल नंबर या ईमेल एड्रेस और कैप्चा कोड दर्ज करके, सेंड ओटीपी पर क्लिक करना होगा.
4/6

इसके बाद आपके आधार कार्ड से लिंक्ड नंबर पर ओटीपी आएगी. उस ओटीपी को दर्ज करते ही आपको अपने आधार कार्ड की डिटेल्स स्क्रीन के सामने दिख जाएगी. इसके अलावा आप चाहे तो maadhaar ऐप का इस्तेमाल कर सकते हैं.
5/6

इसे डाउनलोड करने के बाद आप अपने रजिस्टर नंबर से लॉगिन कर सकते हैं. लॉगिन करते ही आपको अपने आधार नंबर की जानकारी मिल जाएगी.तो इसके अलावा आप अपने नजदीकी आधार सेवा केंद्र जाकर भी अपने आधार कार्ड नंबर का पता कर सकते हैं.
6/6

अगर आपके पास कोई दस्तावेज नहीं है. तो आप बायोमेट्रिक डीटेल्स के जरिए आपका आधार कार्ड नंबर पता कर सकते हैं. हालांकि इसके लिए आपको कुछ फीस चुकानी पड़ सकती है. इसके अलावा आप UIDAI की हेल्पलाइन पर काॅल करके भी पता कर सकते हैं.
Published at : 01 Feb 2025 12:56 PM (IST)
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
बिहार
छत्तीसगढ़
क्रिकेट
Advertisement


मनीष शर्मा, Associate Director, NTT Data
Opinion