बदलते मौसम में अगर चलाने जा रहे हैं एसी-पंखा तो पहले करें ये काम, नहीं तो हो जाएगी दिक्कत
लेकिन इस साल माहौल थोड़ा सा अलग है फरवरी के मौसम में लोगों को अप्रैल-मई वाली फील आ रही है. दिन में चिलचिलाती धूप पड़ रही है. लोग रजाई की जगह पतला कंबल ओढ़ रहे हैं. तो हाफ टीशर्ट पहनकर बाहर निकल रहे हैं.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appकई जगह पर तो लोगों ने पंखा चलाना भी शुरू कर दिया है. वहीं कुछ लोगों को इतनी गर्मी लग रही है कि वह एसी चलाना शुरु कर चुके हैं. लेकिन अचानक से मौसम बदलने के बाद गर्मी के समय आपको एसी और पंखा चलाना है तो पहले इस काम को कर लें.
दरअसल सर्दियों के मौसम क चलते घरों मेंबहुत दिनों तक एसी और पंखे बंद रहते हैं. इसीलिए जब आप बहुत समय बाद एसी और पंखा चलाएं तो दोनों की अच्छे से सफाई जरूर कर लें. पंखे की ब्लडे पर काफी धूल जमी हो सकती है. जिससे एलर्जी और सांस लेने में समस्या हो सकती है.
इसके अलावा एसी का फिल्टर कॉइल और वेंट्स में भी काफी धूल जमी होती है. जिससे एसी की हवा की क्वालिटी काफी खराब हो सकती है. तो साथ ही उसकी कूलिंग कैपेसिटी भी कम हो सकती है. इसलिए उसकी भी अच्छे से सफाई कर लें.
अगर आपकी एसी बहुत समय से बंद पड़ी है. तो बहुत मुमकिन है कि उसकी गैस लीक हो सकती. आप उसकी गैस चेक करें और कंप्रेसर चेक कर लें. इसके अलावा जब ऐसी चलाएं तो अपने रूम में वेंटीलेशन रखें ताकि ताजी हवा आती रहे आपको घुटन जैसी दिक्कत ना हो.
जब भी आप एक लंबे अरसे बाद एसी का इस्तेमाल करते हैं. तो एसी की सर्विस करवा लेनी जरूरी होती है. इसीलिए ऐसी चलने से पहले उसकी सर्विस जरूर करवा लें उसके बाद ही उसे चलाना शुरू करें. इससे एसी जल्दी खराब होने का खतरा नहीं रहता.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -