Election Results 2024
(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Air Turbulence: टर्बुलेंस को हैंडल करने के लिए कौन-से प्लेन होते हैं बेस्ट, अगली बार फ्लाइट लेते वक्त जरूर रखें इसका ध्यान
एबीपी लाइव
Updated at:
28 May 2024 10:59 AM (IST)
1
हवाई जहाज की यात्रा के दौरान कई बार प्लेन हवा में कूदने और झटका लेने लगता है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In App2
बता दें कि जब हवा तेज चलने लगती है या मौसम खराब होता है, तो प्लेन हिलने लगता है. इसी वजह से टर्ब्युलेंस होता है.
3
वैसे तो टर्ब्युलेंस सामान्य घटना है, लेकिन कई बार यह खतरनाक हो सकती है. जिससे यात्रियों की जान भी जा सकती है.
4
जानकारी के मुताबिक टर्ब्युलेंस को हैंडल करने के लिए एयरबस A350 और बोइंग 787 दोनों विमान हवा में बेहतर तरीके से अधिक स्थिर बनाते हैं.
5
इसके अलावा एमब्रेयर E190/ E195 प्लेन आकार में छोटे कम पंखों के कारण टर्ब्युलेंस को कम महसूस करते हैं.
6
अगली बार जब भी आप प्लेन में बैठें और ऐसी स्थिति बने, तो घबराएं नहीं, सुरक्षा निर्देशों का पालन करें.
NEXT
PREV
पढ़ें आज की ताज़ा खबरें (Hindi News) देश के
सबसे विश्वसनीय न्यूज़ चैनल ABP न्यूज़ पर - जो देश को रखे आगे.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -