Indian Railway: यह ट्रेन कराएगी अयोध्या और वैष्णो देवी जैसे प्रमुख तीर्थों की सैर, जानें डिटेल्स
भारतीय रेलवे, भारत गौरव टूरिस्ट ट्रेन से अयोध्या, प्रयागराज, वाराणसी और वैष्णो देवी के टूर पर लोगों को ले जाने वाली है. यह सफर 11 दिन और 10 रातों का होने वाला है, जो कि 27 मई से शुरू होकर 6 जून को पूरा होगा. इस टूर पैकेज का नाम अयोध्या राम मंदिर ट्रेल विद वैष्णो देवी है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appभारत गौरव टूरिस्ट ट्रेन अपने सफर की शुरुआत 27 मई को असम के शहर डिब्रूगढ़ से करेगी, जो कि आगे चलकर 29 मई को अपने पहले डेस्टिनेशन अयोध्या पहुंचेगी. जहां पर यात्री राम जन्म भूमि और हनुमानघड़ी के दर्शन कर सकते हैं. साथ ही हर शाम होने वाली सरयू नदी की आरती का भी आनंद ले सकते हैं.
अयोध्या के बाद इस ट्रेन का अगला डेस्टिनेशन कटरा में माता वैष्णो देवी का मंदिर होगा, जहां यात्री देवी माता के दर्शन करने जा सकेंगे. इस ट्रेन में 780 यात्री के सफर करने की सुविधा है. इस ट्रेन में यात्रियों को 3AC और स्लीपर क्लास की सुविधा दी जा रही है.
इस ट्रेन का अगला स्टेशन प्रयागराज होगा, वही प्रयागराज जिसे संगम स्थल भी कहा जाता है. यहां पर लोग गंगा और यमुना नदी के संगम को देख पायेंगे और प्रयागराज के घाटों का लुत्फ उठा पायेंगे.
इसके बाद अगला स्टेशन वाराणसी होगा, जहां श्रद्धालु काशी विश्वनाथ मंदिर के दर्शन करने जा सकते हैं. साथ ही वाराणसी के घाट पर शाम में होने वाली विश्व प्रसिद्ध आरती के भी साक्षी बन सकते हैं.
यह सफर डिब्रूगढ़ से शुरु होकर वापस डिब्रूगढ़ पर ही समाप्त होगा. इस ट्रेन की इकोनॉमी क्लास का किराया 20,850 रुपये है. वहीं स्टैंडर्ड क्लास के लिए इसकी कीमत 31,135 रुपये है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -