एक्सप्लोरर
जिले के किन अस्पतालों में करवा सकते हैं आयुष्मान कार्ड से इलाज, इस तरह करें पता
Ayushman Yojana Eligible Hospitals: आयुष्मान योजना में मिलता है 5 लाख तक का फ्री इलाज. आपके जिले में कौन से अस्पताल आयुष्मान भारत योजना में सूचीबद्ध है. ऑनलाइन कर सकते हैं पता.

भारत सरकार देश के गरीब जरूरतमंद लोगों के लिए कई तरह की स्कीम लेकर आती है. सरकार की इन स्कीमों का करोड़ों लोगों को फायदा मिलता है. स्वास्थ्य सभी के जीवन का एक बेहद जरूरी हिस्सा होता है. अचानक से आने वाली बीमारी में और किसी दुर्घटना में लोगों के अच्छे खासे पैसे लग जाते हैं.
1/6

इसीलिए भारत सरकार ने गरीब जरूरतमंद लोगों के स्वास्थ्य का ध्यान रखते हुए साल 2018 में प्रधानमंत्री आयुष्मान भारत योजना शुरू की थी. इस योजना के तहत भारत सरकार 5 लाख तक के मुफ्त इलाज की सुविधा देती है. आयुष्मान योजना में लाभार्थियों को भारत सरकार आयुष्मान कार्ड जारी करती है.
2/6

जिसकी मदद से आप योजना में सूचीबद्ध किसी भी अस्पताल में फ्री इलाज करवा सकते हैं. आपके जिले में कौन से अस्पताल आयुष्मान भारत योजना में सूचीबद्ध है. जहां आयुष्मान कार्ड दिखाकर आप इलाज करवा सकते हैं. आप ऑनलाइन इस बारे में पता कर सकते हैं.
3/6

अपने जिले में आयुष्मान भारत योजना में सूचीबद्ध अस्पतालों का पता लगाने के लिए आपको सबसे पहले आयुष्मान भारत योजना की ऑफिशियल वेबसाइट www.pmjay.gov.in पर जाना होगा. इसके बाद आपको फाइंड हॉस्पिटल' के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा.
4/6

फिर इसके बाद आपको अपना राज्य, अपना जिला और अस्पतालों के प्रकार सरकारी या प्राइवेट या अन्य को सिलेक्ट करें. फिर आपको बीमारी के प्रकार को चुनना है. जिनका इलाज आप करवाना चाह रहे हैं. यह सिलेक्ट करना होगा.
5/6

फिर आपको Empanelment Type के ऑप्शन में से PMJAY को सेलेक्ट करना होगा. इसके बाद नीचे की ओर स्क्रीन में दिखाई दे रहे कैप्चा कोड को डालकर सर्च पर क्लिक करना होगा. इसके बाद आपकी स्क्रीन के सामने आयुष्मान योजना में लिस्टेड जिले के सभी हॉस्पिटल की लिस्ट आ जाएगी.
6/6

तो इसके साथ ही उन लिस्टेड हॉस्पिटल में आपको यह जानकारी भी दिखाई देगी कि किस-किस अस्पताल में कौन-सी बीमारी कवर होती है. बता दें आयुष्मान योजना में आयुष्मान कार्ड दिखाकर आप आपको कैशलेस इलाज की भी सुविधा मिलती है.
Published at : 17 Nov 2024 07:10 AM (IST)
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
विश्व
इंडिया
महाराष्ट्र
बिहार
Advertisement


रुमान हाशमी, वरिष्ठ पत्रकार
Opinion