किस प्राइवेट अस्पताल में होगा आयुष्मान कार्ड से इलाज, ऐसे एक क्लिक में पता कर सकते हैं आप

साल 2018 में भारत सरकार की ओर से आयुष्मान भारत योजना शुरू की गई है. इस योजना के जरिए लाभार्थियों को 5 लाख रुपये तक का मुफ्त इलाज दिया जाता है. सरकार ने इस योजना में लाभ लेने के लिए कुछ पात्रताएं तय की हैं.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In App
उन पात्रताओं को पूरा करने वालों नागरिकों को आयुष्मान भारत योजना के तहत फ्री इलाज करवाने का मौका मिल पाता है. सिर्फ सरकारी अस्पतालों में ही नहीं बल्कि प्राइवेट अस्पतालों में भी इस योजना के तहत फ्री इलाज मिलता है.

आपके शहर के किस प्राइवेट अस्पताल में आयुष्मान योजना के तहत फ्री इलाज मिल सकता है. आप घर बैठे ही इस बात का पता लगा सकते हैं. आप ऑनलाइन ही इस बात की जानकारी हासिल कर सकते हैं.
इसके लिए सबसे पहले आपको आयुष्मान भारत योजना की ऑफिशिय वेबसाइट pmjay.gov.in पर जाना होगा. इसके बाद आपको Find Hospital के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा. इसमें आपको अपना राज्य, जिला और हॉस्पिटल का टाइप यानी प्राइवेट हॉस्पिटल चुनना होगा.
इसके बाद आप जिस बीमारी का इलाज करवाना चाहते हैं. उस बीमारी को भी सेलेक्ट कर सकते हैं. या उसे छोड़ सकते हैं. फिर आपको Empanelment Type में PMJAY सेलेक्ट करना होगा. इसके बाद आपको कैप्चा कोड दर्ज करना होगा और सच पर क्लिक कर देना होगा.
इसका बाद आपके सामने आयुष्मान भारत योजना में लिस्टेड सभी प्राइवेट हॉस्पिटल की पूरी लिस्ट आ जाएगी. इसके अलावा आपको इस बात की जानकारी भी मिल जाएगी कि किस हॉस्पिटल में किन-किन बीमारियों के इलाज को कवर किया जाता है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -