कौन खरीद सकता है भारत आटा और भारत राइस, क्या दिखाना पड़ता है कोई आईडी कार्ड?
भारत सरकार ने बढ़ती महंगाई को देखकर गरीब जरूरतमंद लोगों के लिए बेहद कम दर पर. चावल और आटा देना शुरू किया था. सरकार ने इसके लिए भारत आटा ब्रांड नाम से आटा और भारत राइस नाम से चावल देने शुरू किए हैं.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appसरकार ने पिछले साल पूरे देश भर में 27.50 रुपए प्रति किलोग्राम की दर से गेहूं का आटा दिया गया था. तो वहीं 29 रुपये प्रति किलोग्राम के हिसाब से चावल दिए गए थे. भारत सरकार के केंद्रीय भंडार के जरिए एनसीसीएफ, सहकारी समितियों , नेफैड के जरिए इसका वितरण हुआ था.
अब एक बार फिर से सरकार ने कम कीमत पर लोगों के लिए भारत आटा और भारत चावल की बिक्री शुरू हो चुकी है. एनसीसीएफ, नेफेड और केंद्रीय भंडार की मोबाइल वैन में लोगों के लिए यह आटा और चावल उपलब्ध होगा.
भारत आटा और भारत चावल की इस बार कीमतों में थोड़ा इजाफा किया गया है. हालांकि फिर भी बाजार के भाव से यह दाम काफी कम हैं. इस बार भारत आटा की कीमत 30 रुपये प्रति किलो ग्राम तो वहीं भारत चावल की कीमत 34 रुपये प्रति किलो ग्राम है.
भारत आटा और भारत चावल खरीदने को लेकर लोगों के मन में यह सवाल भी आ रहा है. क्या भारत आता और भारत चावल खरीदने के लिए कोई आईडी कार्ड दिखाना होगा. तो बता दें ऐसा कोई नियम इसके लिए नहीं बनाया गया है.
इसके अलावा अगर आप भारत आटा ऑनलाइन खरीदन चाहते हैं तो आप ऑनलाइन भी खरीद सकते हैं. इसके लिए आप जियो मार्ट के इस लिंक https://www.jiomart.com/p/groceries/baharat-atta-10kg-pp/607008444 पर जा सकते हैं.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -