अनजान काॅल्स से हैं परेशान, आजमाएं ये ट्रिक नहीं होगी दोबारा दिक्कत
अगर लगातार आप इस परेशानी का सामना करते हैं. तो फिर आप इससे हमेशा के लिए निजात पा सकते हैं. कैसे चलिए जानते हैं.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appअपने मोबाइल पर आने वाले सभी अनचाहे काॅल्स को आप ब्लाॅक कर सकते हैं. इसके लिए आपको फोन की सेटिंग्स में जाना और काॅल्स के ऑप्शन में जाकर ब्लाॅक ऑल अननोन नंबर्स पर क्लिक कर देना है. इसके बाद आपके नंबर पर अननोन नंबर पर से काॅ आने बंद हो जाते हैं.
अगर आप आईफोन का इस्तेमाल करते हैं. तो अननोन नंबर्स को ब्लाॅक करने के लिए सेटिंग्स में जाकर साइलेंस ऑल अननोन नबंर्स के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा.
वहीं अगर आप कंपनियों के मार्केटिंग काॅल्स से परेशान हैं. तो फिर आप अपने फोन पर डू नाॅट डिस्टर्ब यानी डीएनडी सर्विस एक्टिव कर सकते हैं.
डू नाॅट डिस्टर्ब सर्विस एक्टिव करने के लिए आपको अपने फोन से START O लिख कर 1909 पर टेक्सट मैसेज भेज देना है.
जिसके बाद आपको एक मैसेज आएगा. जिसमें कैटेगरी की लिस्ट होगी बैंकिंग और अन्य. अगर आप सभी कैटेगरी को ब्लाॅक करना चाहते हैं. तो फिर आप O लिख कर रिप्लाई कर दें.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -