क्या बिना आईटीआर भरे भी मिलता है लोन? जानें क्या है नियम
जिसमें पर्सनल लोन, कार लोन, होम लोन, बिजनेस लोन और भी कई तरह के लोन शामिल होते हैं. अलग-अलग ब्याज दरों पर यह लोन उपलब्ध होते हैं.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appलोन लेने के लिए आपको बैंक को कुछ दस्तावेज देने होते है. जिनमें ITR की जानकारी भी शामिल होती है. तब जाकर आपका लोन पास हो पता है.
दरअसल ITR एक तरह से आपका इनकम प्रूफ होता है. इसमें आपके तमाम सैलरी सोर्स दर्शाए गए होते हैं. बहुत से बैंक इसके बिनाह पर ही लोन दे देते हैं.
ऐसे में कई लोगों के मन में यह सवाल आता है कि बिना ITR भरे क्या लोन नहीं मिल पाएगा. तो आपको बता दें ऐसा नहीं है.
अगर आप ITR नहीं भरते हैं. तब भी आप लोन ले सकते हैं. इसके लिए सबसे पहले आपको अपने सिबिल स्कोर को बेहतर बनाए रखना होता है.
बहुत से बैंक आपको बिना आइटीआर के आपके सिबिल के आधार पर आपको लोन दे देते हैं. तो कई बैंक आपको पर्सनल लोन के लिए कॉलेटरल की मांग कर सकते हैं. जिसमें आपको कुछ गिरवी रखना होता है. तब लोन मिलता है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -