एक्सप्लोरर
बारिश के मौसम में कार का रखना होता है खास ख्याल, इन तरीकों को आजमाएंगे तो नहीं होगी दिक्कत
Car Care Tips Rain: बरसात में कार की करनी होती है खास देखभाल. नहीं तो हो सकती है बड़ी परेशानी. अगर इन तरीकों को आजमाएंगे तो नहीं कोई समस्या. चलिए आपको बताते हैं.

बारिश के मौसम में आपको कार खास देखभाल करना जरूरी होता है. क्योंकि इस में कार की देखभाल न की जाए तो कार को तगड़ा नुकसान हो सकता है.
1/6

बरसात के मौसम में सड़कों पर खूब पानी इक्ठ्ठा हो जाता है. जिसके चलते कार की बाॅडी डैमेज होने का खतरा बना रहता है. कार की बैटरी में भी दिक्कत आ सकती है.
2/6

बरसात में कार की सेफ्टी के लिए हमेशा कार में एक इमरजेंसी किट रखें. जिसमें आपको छाता, रेनकोट और टार्च और बैटरी जरूर रखें.
3/6

इस मौसम में हमेशा एक वाटरप्रूफ बैग साथ लेकर चले. इसके अलावा पूरी टूल किट लेकर जाएं ताकी गाड़ी में कोई कमी आए तो तुरंत सही का जा सके. इसके साथ ही फर्स्ट ऐड किट भी जरूर लेकर जाएं.
4/6

कार में एक डिसइंफेक्ट हमेशा रखें क्योंकि इस मौसम में बहुत सारे छोटे से कीड़े और बैक्टीरिया पनप जाते हैं. जिससे कार में फफूंद भी फैल सकती है. इसलिए कार को डिसइंफेक्ट जरूर करते रहें.
5/6

बरसात में कार के टायर्स हमेशा चेक करते रहें. लगे कि टायर घिस गए हैं. तो फिर उन्हें तुरंत बदल दें. नहीं तो फिर कार फिसलने का खतरा बना रहता है. इसके साथ ही हेडलाइट्स और फॉग लैम्पस भी चेक करते रहें.
6/6

बारिश में कार के ब्रेक जरूर चेक करते रहें. पानी के चलते ब्रेक लूज हो जाती है. इसलिए ब्रेक की कंडीशन अच्छी रखें.
Published at : 02 Jul 2024 09:21 AM (IST)
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
विश्व
विश्व
बॉलीवुड
आईपीएल
Advertisement


नयन कुमार झाराजनीतिक विश्लेषक
Opinion