बारिश के मौसम में कार का रखना होता है खास ख्याल, इन तरीकों को आजमाएंगे तो नहीं होगी दिक्कत

बरसात के मौसम में सड़कों पर खूब पानी इक्ठ्ठा हो जाता है. जिसके चलते कार की बाॅडी डैमेज होने का खतरा बना रहता है. कार की बैटरी में भी दिक्कत आ सकती है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In App
बरसात में कार की सेफ्टी के लिए हमेशा कार में एक इमरजेंसी किट रखें. जिसमें आपको छाता, रेनकोट और टार्च और बैटरी जरूर रखें.

इस मौसम में हमेशा एक वाटरप्रूफ बैग साथ लेकर चले. इसके अलावा पूरी टूल किट लेकर जाएं ताकी गाड़ी में कोई कमी आए तो तुरंत सही का जा सके. इसके साथ ही फर्स्ट ऐड किट भी जरूर लेकर जाएं.
कार में एक डिसइंफेक्ट हमेशा रखें क्योंकि इस मौसम में बहुत सारे छोटे से कीड़े और बैक्टीरिया पनप जाते हैं. जिससे कार में फफूंद भी फैल सकती है. इसलिए कार को डिसइंफेक्ट जरूर करते रहें.
बरसात में कार के टायर्स हमेशा चेक करते रहें. लगे कि टायर घिस गए हैं. तो फिर उन्हें तुरंत बदल दें. नहीं तो फिर कार फिसलने का खतरा बना रहता है. इसके साथ ही हेडलाइट्स और फॉग लैम्पस भी चेक करते रहें.
बारिश में कार के ब्रेक जरूर चेक करते रहें. पानी के चलते ब्रेक लूज हो जाती है. इसलिए ब्रेक की कंडीशन अच्छी रखें.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -