Char Dham Yatra: केदारनाथ में कैसे हैं हालात...क्या सही रहेगा इस समय चारधाम की यात्रा करना? यहां जानिए

हिंदुओं के सबसे पवित्र और मुख्य धामों की यात्रा फिलहाल जारी है. लाखों श्रद्धालु रोज दर्शन के लिए पहुंच रहे हैं. जिसके चलते प्रशासन को वहां अव्यवस्थाओं का सामना करना पड़ रहा है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In App
उत्तराखंड में स्थित विश्व प्रसिद्ध चार धामों, गंगोत्री, यमुनोत्री, बद्रीनाथ और केदारनाथ के कपाट श्रद्धालुओं के लिए खुले हुए हैं, बीते दिनों में अव्यवस्थाओं के चलते बड़ी संख्या में रजिस्ट्रेशन रोक दिए गए थे.

ऐसे में मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल से 80 श्रद्धालु बिना दर्शन किए ही वापस लौट आए हैं. कई यात्रियों ने गंगोत्री और यमुनोत्री के दर्शन किए, लेकिन भीड़ के चलते यात्री चारो धामों के दर्शन नहीं कर पाए.
कई यात्री जरूरत से ज्यादा भीड़ के बाद काफी परेशान हैं, श्रद्धालुओं को दर्शन करने में भी कई घंटों तक लाइन में लगना पड़ रहा है.
यहां तक कि केदारनाथ दर्शन करने के लिए तो लोग घंटो लाइन में फंसे रहे, इस दौरान कई लोगों और बुजुर्गों की तबीयत भी बिगड़ने लगी. ऐसे में बिना दर्शन किए ही कई सारे श्रद्धालु वापस लौट आए.
उत्तराखंड में फिलहाल श्रद्धालुओं का मेला लगा हुआ है, जिसके चलते प्रशासन ने कुछ दिनों के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन को भी रोक दिया था. गंगोत्री और यमुनोत्री में श्रद्धालुओं की भीड़ जमा है.
इन सबके चलते फिलहाल चार धाम यात्रा पर जाना खासकर बुजुर्गों के लिए सही नहीं है. तबीयत बिगड़ने पर वहां से बाहर निकलने को भी कम से कम 4 से 5 घंटे चाहिए. हालांकि पुलिस हर जगह मदद के लिए तैयार है, लेकिन सेहत का खयाल रखते हुए ही यात्रा प्लान करें.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -