पतंग के मांझे से कट सकती है आपकी गर्दन, बाइक चलाते हुए इन बातों का रखें खयाल
आपको आसमानों में अलग-अलग तरह की पतंगें नजर आती हैं. जहां लोगों को पतंगबाजी करके मजा आता है. तो वहीं कई बार यह पतंग दूसरों के लिए मुश्किल का सबब बन जाती है. यहां तक कि इससे लोगों की जान भी चली जाती है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appबहुत बार देखा गया है कि सड़कों पर चलते राहगीरों के गले में मांझा जाकर फंसा है और उनके गले की नसें कट गईं. जिसके चलते उनकी मौत हो गई. कई लोगों को पतंगों के मांझे ने गंभीर रूप से घायल भी किया है. पतंगो में यूज किए जाने वाला चाइनीस मांझा बेहद खतरनाक होता है.
अगर आप सड़क पर बाइक चलाते हुए जा रहे हैं. तो इस समय आपके खास ध्यान देने की जरूरत है. क्योंकि सड़क पर अब अचानक से आपकी गर्दन में मांझा फंस जाए इसे लेकर कुछ कहा नहीं जा सकता. चलिए बताते हैं. कैसे आप खुद को सुरक्षित रख सकते हैं.
जब आप सड़क पर बाइक चलाते हुए जा रहे हो. तो आप अपने गले में स्कार्फ पहन सकते हैं. ताकि आपके गले को एक्स्ट्रा प्रोटेक्शन मिल सकेगी. क्योंकि अगर आप स्कार्फ पहने हुए होंगे तो मांझा आपके गले कि स्किन तक नहीं पहुंच पाएगा. और कोई गंभीर हादसा नहीं होगा.
इसके अलावा आप अपनी बाइक पर टेंपरेरी तौर पर एक फेंस लगवा सकते हैं. जिससे अगर मांझा हवा में लहरा कर आता है. तो वह पहले बाइक के फेंस में टकराएगा और आपकी गर्दन तक नहीं पहुंच पाएगा.
मकर संक्रांति के इस समय जब आप कहीं जा रहे हो. तो फिर आपको अपनी बाइक की रफ्तार काबू में रखनी जरूरी है. क्योंकि अगर आपकी बाइक की रफ्तार कम होगी. तो मांझा टकराएगा भी तो आपको नुकसान नहीं होगा.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -