क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल करने वाले इस गलती के चलते हो जाते हैं फ्रॉड का शिकार, जान लें बचने के नियम
टाइम पर करें क्रेडिट कार्ड का ड्यू पेमेंट क्रेडिट कार्ड का ड्यू पेमेंट हमेशा समय से करें वर्ना आपको पेनाल्टी के साथ-साथ बकाया रकम पर इंटरेस्ट भी देना पड़ता है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appसिर्फ मिनिमम चार्जेज का पेमेंट करते रहना अच्छी आदत नहीं केवल मिनिमम चार्जेज का पेमेंट करते हैं यानी केवल बकाये की न्यूनतम रकम जमा करते हैं तो उस पर उस पर 2 फीसदी से लेकर 4 फीसदी ब्याज वसूला जाता है.
क्रेडिट कार्ड से कभी कैश न निकालें क्रेडिट कार्ड उपभोक्ताओं को क्रेडिट कार्ड कंपनियां एटीएम से पैसे निकालने की छूट देती हैं लेकिन बहुत अधिक कॉस्ट पर. कैश एडवांस के लिए फिक्स चार्ज होता है और क्रेडिट कार्ड के जरिए अगर आप एटीएम से कैश विड्रॉल कर रहे हैं तो इस पर 2-4 फीसदी हर महीने का ब्याज वसूला जाता है. ये बेहद ही महंगा ऑप्शन है और आपको क्रेडिट कार्ड से कैश निकालने की गलती नहीं करनी चाहिए.
क्रेडिट कार्ड की डिटेल्स बताने से बचें क्रेडिट कार्ड के ब्योरे को किसी के साथ साझा करने से आप फ्रॉड का शिकार हो सकते हैं.
क्रेडिट लिमिट का पूरा इस्तेमाल भी आपको लिए नुकसान का कारण बन सकता है. अगर आप अपनी क्रेडिट कार्ड लिमिट के पूरे हिस्से का इस्तेमाल अक्सर करते हैं तो आपका क्रेडिट स्कोर निगेटिव हो सकता है और आगे चलकर आपको लोन लेने में दिक्कत हो सकती है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -