ऐसे इस्तेमाल करें क्रेडिट कार्ड तो नहीं खराब होगा सिबिल स्कोर, सिर्फ बिल भरने से नहीं चलेगा काम

अब अगर किसी के पास कुछ चीज खरीदने के लिए पर्याप्त पैसे नहीं होते. या बिल भरने के लिए उनके अकाउंट में बैलेंस नहीं होता. तो लोग अब क्रेडिट कार्ड के इस्तेमाल से इन कामों को पूरा कर सकते हैं. साल दर साल क्रेडिट कार्ड उपयोगकर्ताओं की संख्या काफी बढ़ी है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In App
साल 2023 में जारी किए गए आंकड़ों का मुताबिक भारत में कुल क्रेडिट कार्डों की संख्या 10 करोड़ को पार कर गई है. साल 2022 में जहां 1.22 करोड़ नए क्रेडिट कार्ड जारी किए गए थे. तो वहीं साल 2023 में यह संख्या 1.67 करोड़ थी.

क्रेडिट कार्ड का हर महीने इस्तेमाल के बाद बिल बनता है. अगर बिल पेमेंट टाइम पर ना किया गया. तो फिर इससे आपका सिविल स्कोर खराब होता है. जिससे आपको भविष्य में लोन मिलने की संभावना कम हो जाती है. लेकिन इससे ही सिबिल स्कोर प्रभावित नहीं होता.
बल्कि आपको क्रेडिट कार्ड संभाल का इस्तेमाल करना होता है. ताकि आपके सिबिल स्कोर पर ज्यादा प्रभाव न पड़े. बता दें क्रेडिट कार्ड की पूरी लिमिट आपको कभी खर्च नहीं करनी चाहिए. अगर आपके क्रेडिट कार्ड की लिमिट 100,000 है. तो आप 20,000 से 30000 तक ही लिमिट खर्च करें.
क्योंकि क्रेडिट यूटिलाइजेशन रेशियो अगर ज्यादा होगा. यानी बार-बार आप अपने क्रेडिट कार्ड की लिमिट को पूरा खर्च करेंगे. इसका मतलब है आप क्रेडिट कार्ड पर ज्यादा निर्भर है. और इससे आपका सिबिल स्कोर खराब होता है.
बता दें अगर आपका सिविल स्कोर 700 से कम हो जाता है. तो फिर यह खराब सिबिल स्कोर माना जाता है. और फिर ऐसी सिचुएशन में आपको नया क्रेडिट कार्ड मिलना और किसी तरह का लोन मिलना काफी मुश्किल हो जाता है. इसीलिए क्रेडिट यूटिलाइजेशन रेशियो पर खास तौर पर ध्यान दें.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -