गलती से पैसे भेजने का झांसा देकर हो रही ठगी, मासूमियत से शिकार बनाते हैं ये जालसाज
अब लोगों के साथ ठगी करना भी काफी आसान हो गया है. ठगों के पास इसके लिए नए-नए तरीके आ चुके हैं. पिछले कुछ समय से लोगों के साथ साइबर फ्रॉड की बहुत सी खबरें सामने आई है. इसमें एक नया स्कैम भी सामने आया है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appगलत अब ठग लोगों को कॉल करके कहते हैं 'गलती से आपके खाते में पैसे ट्रांसफर हो गए, प्लीज इन्हें लौटा दीजिए' अक्सर कई लोग इन बातों में आ जाते हैं. और उनके साथ फ्रॉड हो जाता है. आपको इस तरह के काॅल से। खुदको बचाना है.
हाल ही में एक प्राइवेट कंपनी में काम करने वाली एक महिला के साथ इस तरह का फ्रॉड हुआ. दरअसल महिला को एक अनजान नंबर से कॉल आया. जिसमें कहा गया मुझे आपके पिताजी ने आपके अकाउंट में कुछ पैसे ट्रांसफर करने को कहा है मैं आपके फोन पर यूपीआई कर रहा हूं.
इसके बाद महिला अपने पिता को कॉल करके पूछता है तो पिता बताते हैं. उन्होंने ऐसा कुछ नहीं कहा लेकिन तब तक वह शख्स तब तक उसे महिला के फोन पर पैसे क्रेडिट होने के चार-पांच मैसेज आ जाते हैं. लेकिन यह सभी मैसेज एक प्राइवेट नंबर से भेजे गए होते हैं. जो बिल्कुल ट्रांजैक्शन मैसेज की तरह होते हैं.
ठग उस महिला से कहता मैंने आपके खाते में ज्यादा पैसे भेज दिये हैं. प्लीज मेरे पैसे वापस कर दीजिए मेरे नंबर पर यूपीआई कर दीजिए. महिला मना कर देती, और कहती है अमाउंट बड़ा है. आप मुझे बैंक डिटेल्स दे दीजिए मैं नेट बैंकिंग करती हूं. लेकिन ठग महिला के सामने रोने धोने का नाटक करता है. और यूपीआई करने की जिद करता रहता है. लेकिन महिला नहीं मानती. उसे बैंक जाकर शिकायत करने के बाद ही पैसे ट्रांसफर करने की बात कहती है.
लेकिन जब महिला अपने बैंक जाकर चेक करती है. तो पता चलता है उसके अकाउंट में कोई पैसे भेजे ही नहीं गए. फिर महिला को समझ आता है कि उसके साथ फ्रॉड होने वाला था. अगर आपको भी ऐसा कोई काॅल आता है. तो तुरंत साइबर क्राइम पोर्टल पर इसकी शिकायत दर्ज करवाएं.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -