अपने उम्मीदवार की कुंडली यहां देख सकते हैं दिल्ली के लोग, जान लीजिए अपने काम की बात
जिनमें 71 लाख महिलाएं तो वहीं 83.49 लाख पुरुष शामिल है. यह सभी मिलकर अगली सरकार किसकी होगी. इस बात को निर्धारित करेंगे. दिल्ली चुनाव में बात किया जाए तो. आम आदमी पार्टी(आप), भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) और कांग्रेस तीन मुख्य पार्टियां आमने सामने होंगी.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appइन तीनों पार्टियों के अलावा और भी पार्टियां अपने उम्मीदवार उतरेंगी. तो वहीं कुछ उम्मीदवार निर्दलीय होंगे. आपके क्षेत्र से कौन सा उम्मीदवार खड़ा है. क्या है इन सभी उम्मीदवार का लेखा-जोखा. इस तरह आप लगा सकते हैं पता.
इसके लिए सबसे पहले आपको इलेक्शन कमिशन आफ इंडिया की ऑफिशियल वेबसाइट https://www.eci.gov.in पर जाना होगा. इसके बाद आपको लेफ्ट साइड में दिख रहे 'Electors' के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा.
इसके बाद आपके सामने एक नया पेज ओपन होकर आएगा. उसमें नीचे की ओर स्क्रोल करने के बाद आपको 'Know Your Candidate' का ऑप्शन मिलेगा. इसके बाद आपके सामने एक पेज ओपन हो जाएगा.
इस पेज में आपको इलेक्शन कमिशन की ओर से जारी की गई नई ऐप 'know your candidate' डाउनलोड करने के लिए इंस्ट्रक्शंस दिए गए होंगे. इसके साथ ही नीचे की ओर ऐप डाउनलोड करने के लिए एंड्रॉयड और iOS के लिए अलग-अलग क्यू आर कोड दिए गए होंगे.
जैसे ही आप अपने फोन से इस क्यू आर कोड को स्कैन करेंगे. आप सीधे ऐप डाउनलोड पेज पर पहुंच जाएंगे. इसके बाद आप ऐप डाउनलोड करके उसमें लाॅगिन कर सकते हैं. इसके बाद आप कैंडिडेट का नाम और अपनी कांस्टीट्यूएंसी के हिसाब से कैंडीडेट्स सर्च कर सकते हैं. उसके बारे में जानकारी देख सकते हैं.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -