Delhi Meerut Rapid Rail: दिल्ली से गाजियाबाद और मेरठ के लिए हर 5 से 10 मिनट पर मिलेगी रैपिड रेल, इसी महीने शुरू होने की उम्मीद
भारत के पहले रैपिड रेल को RapidX नाम दिया गया है. एक नई रिपोर्ट में कहा गया है कि यह ट्रेन हर 5 से 10 मिनट पर यात्रियों के लिए मिलती रहेगी. टाइम्स नाउ की रिपोर्ट में कहा गया है कि दिल्ली गाजियाबाद मेरठ कॉरिडोर पर 17 किलोमीटर तक का काम पूरा हो चुका है और मई में इसे चलाया जाएगा.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appरैपिडएक्स छह कोच के साथ चलेगा और यह सभी कोच एसी वाले होंगे. इसमें एकसाथ 450 यात्री ट्रैवेल कर सकते हैं. इसमें एक कोच प्रीमियम होगा और बाकी महिला यात्रियों के लिए होगा. इस ट्रेन में मोबाइल से लेकर इलेक्ट्रिक समानों के लिए चार्जर आदि की भी सुविधा दी जाएगी.
अधिकारियों ने टाइम्स नाउ को बताया कि पूरा कॉरिडोर 2025 में जनता के लिए खुलने वाला है. हालांकि साहिबाबाद से दुहाई तक 17 किलोमीटर की प्राथमिकता वाली सड़क जल्द ही चालू कर दी जाएगी.
इसके ओपन होने से यात्री महज 12 मिनट में अपनी यात्रा पूरी कर सकेंगे, जबकि पूरा कॉरिडोर खत्म होने के बाद यात्रा का समय तीन घंटे से घटकर महज 50 मिनट रह जाएगा.
रिपोर्टों में यह भी कहा गया है कि इस कॉरिडोर में 8 लाख दैनिक यात्रियों के आने की उम्मीद है.
इससे पहले 28 अप्रैल को, अधिकारियों ने पीटीआई को बताया था कि भारत की पहली क्षेत्रीय रेल रैपिडएक्स के स्टेशन मोर पंख के नीले और बेज रंग के स्पेक्ट्रम के आकार में होंगे.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -