क्या एक ही परिवार के दो बुजुर्ग ले सकते हैं संजीवनी योजना का फायदा? रजिस्ट्रेशन से पहले जान लें नियम
जिसमें आज यानी 23 दिसंबर से दो योजनाओं के रजिस्ट्रेशन भी शुरू हो चुके हैं. इनमें महिलाओं के लिए मुख्यमंत्री महिला सम्मान योजना. तो वहीं बुजुर्गों के फ्री इलाज लिए संजीवनी योजना का रजिस्ट्रेशन शुरू हो चुका है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appआम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता और टीम दिल्ली में घर-घर जाकर लोगों के रजिस्ट्रेशन कर रही है. और उन्हें रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया के बाद कार्ड दे रही है. जिसका इस्तेमाल लाभ उठाने के लिए किया जा सकता है.
दिल्ली में केंद्र सरकार की आयुष्मान भारत योजना लागू नहीं है. इस वजह से दिल्ली के निवासियों को फ्री इलाज की सुविधा का लाभ नहीं मिल पाता. लेकिन अब दिल्ली के सीनियर सिटीजंस यानी 60 साल या उससे ऊपर के बुजुर्गों को फ्री इलाज मिलेगा.
संजीवनी योजना के तहत दिल्ली में 60 साल या उससे ऊपर के बुजुर्गों को दिल्ली के सरकारी और प्राइवेट अस्पतालों में मुफ्त इलाज की सुविधा मिलेगी. इस बीच कई लोगों के मन में यह सवाल आ रहा है क्या एक ही परिवार के दो बुजुर्ग संजीवनी योजना का फायदा उठा सकते हैं.
तो आपको बता दें योजना में दिल्ली सरकार की ओर से किसी प्रकार के नियम तय नहीं किए गए हैं दिल्ली के सभी 60 साल से ज्यादा उम्र के नागरिकों का मुफ्त लाज होगा. यानी इस हिसाब से देखें तो भले ही एक परिवार में दो बुजुर्ग हों या तीन सब फ्री इलाज की सुविधा का लाभ ले पाएंगे.
इतना ही नहीं दिल्ली सरकार की ओर से इसके लिए इनकम को लेकर भी कोई नियम भी नहीं बनाया. यानी चाहे सीनियर सिटीजन संपन्न परिवार से आता हो. या फिर वह गरीब तबके से ताल्लुक रखता हो. सभी को फ्री इलाज की सुविधा मिलेगी.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -