दिल्ली में चुनाव की तारीखों के ऐलान के बाद भी जारी रहेंगे योजनाओं के रजिस्ट्रेशन? जान लीजिए जवाब
इन योजनाओं में बात की जाए तो मुख्यमंत्री महिला सम्मान योजना, संजीवनी योजना जैसी योजनाएं शामिल हैं. इन योजनाओं में रजिस्ट्रेशन भी शुरू हो चुका है. जिसके लिए आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता घर-घर जाकर रजिस्ट्रेशन की प्रोसेस पूरी कर रहे हैं.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appदिल्ली में चुनावों की तारीखों के ऐलान के बाद से ही आचार संहिता लागू हो जाएगी. ऐसे में कई लोगों के मन में यह सवाल आ रहा है. क्या मैसेज आ गया मेरे लिए क्यों मारा शॉट ऑफ में होने के बाद भी इन योजनाओं में रजिस्ट्रेशन होगा या फिर रुक जाएगा.
बता दें आचार संहिता लागू होने के बाद सभी राजनीतिक दल के उम्मीदवार, सरकारी विभाग और समितियां भी आचार संहिता के दायरे में आ जाती हैं.इस दौरान कोई भी राजनीतिक पार्टी अपनी उपलब्धियों का प्रचार नहीं कर सकती.
तो वहीं जिस दल की सरकार होती है. वह किसी नई योजना को शुरू नहीं कर सकता. उसके बारे में प्रचार प्रसार नहीं कर सकता. लेकि अगर बात करें दिल्ली की मुख्यमंत्री महिला सम्मान योजना की या फिर संजीवनी योजना की तो इन दोनों योजनाओं का ऐलान हो चुका हैं.
और लिए दिल्ली में इनके रजिस्ट्रेशन शुरू हो चुके हैं. आचार संहिता के नियमों के मुताबिक किसी नई योजना का ऐलान नहीं किया जा सकता. लेकिन यह दोनों ही योजनाएं और अन्य योजनाएं भी आचार संहिता से पहले ही लागू हो चुकी हैं.
ऐसे में अगर उनकी रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू हो गई है. तो वह आचार संहिता के दौरान भी चलती रहेगी. क्योंकि वह आचार संहिता के तहत बनाए गए नियमों के दायरे में नहीं आती.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -