कल से दिल्ली के इस स्टेशन से मिलेगी मेरठ तक चलने वाली 'नमो भारत ट्रेन', जानें किराया, स्टॉपेज से लेकर टाइमिंग
दिल्ली-मेरठ नमो भारत ट्रेन का इंतजार कर रहे दिल्ली के लोगों के लिए खुशखबरी है. 5 नवंबर (रविवार) से दिल्ली-मेरठ आरआरटीएस कॉरिडोर के नए सेक्शन का उद्घाटन होने जा रहा है, जिसके बाद मेरठ तक चलने वाली नमो भारत ट्रेन दिल्ली से मिलेगी.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appअभी यह ट्रेन साहिबाबाद और मेरठ साउथ के बीच 42 किलोमीटर के कॉरीडोर पर ऑपरेशनल है. कल शाम 5 बजे से यह ट्रेन न्यू अशोक नगर मेट्रो स्टेशन से चलेगी. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी साहिबाबाद से दिल्ली के बीच 13 किलोमीटर लंबे अतिरिक्त कॉरीडोर का उद्घाटन करेंगे.
दिल्ली-मेरठ नमो भारत ट्रेन के नए कॉरीडोर के उद्घाटन के साथ ही यात्रा का एक तिहाई समय कम हो जाएगा. 5 जनवरी को शाम 5 बजे से न्यू अशोक नगर से साहिबाबाद तक का 13 किलोमीटर का रूट ऑपरेशनल हो जाएगा.
इसके बाद दिल्ली के मेरठ की दूरी महज 40 मिनट में पूरी होगी. अभी दिल्ली से मेरठ जाने में 2 घंटे से अधिक समय लग जाता है.
न्यू अशोक नगर से मेरठ के लिए नमो भारत ट्रेन हर 15 मिनट के अंतराल पर मिलेगी. न्यू अशोक नगर स्टेशन से मेरठ साउथ तक का किराया स्टैंडर्ड कोच के लिए 150 रुपये होगा. प्रीमियम कोच के लिए यात्रियों को 225 रुपये चुकाने होंगे.
बता दें, साहिबाबाद से मेरठ साउथ के बीच 42 किमी लंबे कॉरीडोर पर 9 स्टेशन हैं. नए 13 किलोमीटर का कॉरीडोर शुरू होने के बाद इसमें कुल 11 स्टेशन हो जाएंगे. 13 किमी वाले नए सेक्शन में 6 किमी अंडरग्राउंड होगा, जिसमें अनंद विहार स्टेशन शामिल है. यह पहली बार होगा जब नमो भारत ट्रेनें अंडरग्राउंड सेक्शन में संचालित होंगी. इस सेक्शन पर दूसरा स्टेशन न्यू आशोक नगर है जो कि एक एलिवेटेड स्टेशन है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -