Election Results 2024
(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
दिल्ली मेट्रो में कैसे और कितनी देर के लिए बुक कर सकते हैं स्मार्ट लॉकर, कितना लगता है किराया?
रोजाना दिल्ली मेट्रो में दिल्ली-एनसीआर के लाखों लोग सफर करते हैं. दिल्ली मेट्रो के होने से लोगों को काफी सहूलियत मिलती है. इससे लोग ट्रैफिक में फंसने से बच जाते हैं. और आराम से अपनी मंजिल तक पहुंच जाते हैं.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appदिल्ली मेट्रो लोगों का सफर आसान बनाने के सुविधाओं को और बेहतर बना रहा है. इसी साल दिल्ली मेट्रो ने स्मार्ट लॉकर की सुविधा भी शुरू की है. दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन की ओर से लोगों को अपना जरूरी सामान पेट्रोल के स्मार्ट लॉकर में छोड़ने की सुविधा मिलती है.
इसी साल जनवरी में शुरू हुई दिल्ली मेट्रो के स्मार्ट लॉकर की सर्विस पिछले 10 महीनों में काफी लोगों को पसंद आई है. जनवरी से अब तक की बात की जाए तो इसके इस्तेमाल में 300 प्रतिशत का इजाफा देखने को मिला है.
जनवरी 2024 में जहां दिल्ली मेट्रो रेल कारपोरेशन में लोगों ने 1313 लॉकर इस्तेमाल किया तो वही महीने दर महीने इसकी संख्या बढ़ती गई. फरवरी में 2398, मार्च में 2991, अप्रैल में 2295, मई में 1844, जून में 2002, जुलाई में 2377, अगस्त में 2789, सितंबर में 4322 और अक्टूबर में 5408 लाॅकर इस्तेमाल किए गए.
दिल्ली मेट्रो की स्मार्ट लॉकर सर्विस इस्तेमाल करने के लिए आपको मोमेंटम 2.0 एप डाउनलोड करनी होगी. इस ऐप का इस्तेमाल करके ही आप स्मार्ट लॉकर की सर्विस ले पाएंगे. आप एंड्रॉयड और आईओएस दोनों पर ही दिल्ली मेट्रो की मोमेंटम 2.0 एप डाउनलोड कर सकते हैं.
आपको एप में मेट्रो स्टेशन, टाइम ड्यूरेशन और डेट चुनने का ऑप्शन मिलेगा. लाॅकर के साइज तीन तरह के होंगे जिसमें आपको स्मॉल साइज के लिए 20 रुपये, मीडियम साइज के लिए 30 रुपये, तो वहीं बड़े साइज के लिए 40 रुपये का किराया देना होगा. आप 1 घंटे से लेकर 6 घंटे तक लाॅकर सर्विस का इस्तेमाल कर पाएंगे.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -