क्या दिल्ली के बुजुर्गों को अब भी मुफ्त यात्रा करवा रही है सरकार? जान लीजिए अपडेट

जिनमें महिलाओं के लिए बसों में फ्री सफर, और 200 यूनिट बिजली फ्री, बुजुर्गों के लिए पेंशन इस तरह की कई सारी योजनाएं शामिल हैं. अब दिल्ली वासियों के मन में यह सवाल आ रहा है कि दिल्ली में सरकार बदलने के बाद फ्री यात्रा स्कीम चल रही है या नही.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In App
बता दें दिल्ली सरकार की ओर से बुजुर्गों को मुफ्त तीर्थ यात्रा करवाई जाती है. दिल्ली की तत्कालीन आम आदमी सरकार ने साल 2019 में इसके लिए मुख्यमंत्री तीर्थ यात्रा योजना शुरू की थी. जिसके तहत कई बुजुर्ग यात्रा कर चुके हैं.

आपको बता दें फिलहाल इस योजना को बंद करने को लेकर दिल्ली की भाजपा सरकार की ओर से इस तरह की कोई जानकारी सामने नहीं आई है. यानी कह सकते हैं कि पहले की तरह ही इस योजना में बुजुर्ग मुफ्त तीर्थ यात्रा कर सकते हैं.
बता दें दिल्ली सरकार की मुख्यमंत्री तीर्थ यात्रा योजना के तहत 60 साल या उससे ज्यादा उम्र के सभी बुजुर्गों को मुफ्त तीर्थ यात्रा करवाई जाती है. जिसमें रहने खाने से लेकर लाने ले जाने तक का पूरा खर्चा सरकार उठाती है.
इस योजना में अयोध्या, वैष्णो देवी, हरिद्वार, ऋषिकेश, अमृतसर, मथुरा-वृंदावन, तिरुपति, द्वारका जैसे देश के प्रमुख तीर्थ स्थलों के दर्शन करवाए जाते हैं. यात्रा के लिए एसी ट्रेन या लग्जरी बसों का इंतजाम किया जाता है.
इस योजना में लाभ उठाने के लिए संबधिच क्षेत्र के विधायक से सिफारिश जरूरी होती है. दिल्ली सरकार के ई-डिस्ट्रिक्ट पोर्टल पर जाकर इसके लिए आवेदन करना होता है. चयनित यात्रियों को सरकार की ओर से यात्रा की तारीख और बाकी की जानकारी दे दी जाती है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -