क्या पेंशन लेने वाले बुजुर्गों को भी मिलेगा संजीवनी योजना के तहत मुफ्त इलाज? ये हैं नियम
चुनावों की तारीखों के ऐलान से पहले ही दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली वासियों के लिए बड़ी सौगातों का ऐलान कर दिया है. अरविंद केजरीवाल ने महिलाओं के लिए दिल्ली में मुख्यमंत्री महिला सम्मान योजना को शुरू करने के ऐलान कर दिया है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appइसके अलावा दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने बुजुर्गों के लिए फ्री इलाज की संजीवनी योजना भी शुरू की है. इस योजना के तहत दिल्ली में 60 साल या उससे ऊपर के सीनियर सिटीजंस को फ्री इलाज दिया जाएगा.
दिल्ली के आम आदमी पार्टी की ओर से संजीवनी योजना के लिए रजिस्ट्रेशन की प्रोसेस भी शुरू हो चुकी है. इसके लिए आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता दिल्ली वासियों के घर-घर जाकर रजिस्ट्रेशन की प्रोसस करवा रहे हैं.
इस योजना को लेकर कई लोगों के मन में अलग-अलग तरह के सवाल आ रहे हैं. कुछ लोगों के मन में यह सवाल भी आ रहा है कि क्या दिल्ली के उन बुजुर्गों को संजीवनी योजना का लाभ नहीं मिलेगा जो पेंशन लेते हैं.
और आपके भी मन में यह सवाल है तो आपको बता दें दिल्ली गवर्नमेंट की ओर से फिलहाल इस योजना को लेकर किसी प्रकार के अलग से नियम तय नहीं किए गए हैं. यानी योजना के तहत सभी 60 साल से ऊपर के बुजुर्गों के लाभ दिया जाएगा.
सरकार की ओर से संजीवनी योजना को लेकर कहा गया है कि दिल्ली के बुजुर्ग चाहे अमीर या फिर चाहे गरीब किसी भी सामाजिक वर्ग से आते हों. संजीवनी योजना के अंतर्गत उन सबका फ्री इलाज किया जाएगा.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -