एक्सप्लोरर
जज के सामने भूलकर भी न करें ये गलती, तुरंत मिल जाएगी सजा
Don't Do These Mistakes In Front Of A judge: जब आप कोर्ट में जाएं तो कभी भी जज के सामने इस तरह की गलतियांं न करें. नहीं तो इसके लिए आपको भारी कीमत चुकानी पड़ सकती है. जेल तक जाना पड़ सकता है.

जब आप अदालत में जाते हैं. तो आपको अदालत की गरिमा का ध्यान रखना होता है. आपको खुद को अनुशासन में रखना होता है. अगर आप जरा सी भी कुछ ऊंच-नीच करते हैं. तो उसके लिए आपको बड़ी सजा भी भुगतनी पड़ सकती है.
1/6

अगर आप जज के सामने पेश होते हैं. तो कुछ ऐसी गलतियां होती है. जो आपको भूलकर भी नहीं करनी चाहिए वरना बाद में सिर्फ पछतावा रह जाता है. जज ऐसे मौके पर आपको तुरंत सजा सुना सकता है.
2/6

जब आप जज के सामने जाएं तो कभी भी आपको जज के साथ बहस या बदतमीजी नहीं करनी चाहिए. ना ही आपको जज को सीधी चुनौती देनी चाहिए. ऐसा करना कोर्ट की अवमानना यानी कंटेप्ट ऑफ कोर्ट माना जाता है जज तुरंत ऐसे में आपको भारी जुर्माना या जेल की सजा सुना सकता है.
3/6

जब आप कोर्ट में जाएं तो कभी भी आपको झूठी गवाही नहीं देनी चाहिए और ना ही फर्जी दस्तावेज दिखाने चाहिए ऐसा करना परजूरी (Perjury) के दायरे में आता है. इस गलती के लिए जज आपको 7 साल तक की सजा सुना सकता है.
4/6

जो आप कोर्ट में हो तो आपको जोर-जोर से नहीं बोलना चाहिए. जज की बात को बीच में नहीं काटना चाहिए. किसी वकील या गवाह को धमकाना भी नहीं चाहिए. अगर आप ऐसा करते हुए पाए जाते हैं. तो जज आपको तुरंत जेल भेज सकता है.
5/6

कोर्ट में कभी भी आपको अपने फोन का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए. अगर आपका फोन बजता है. तो इसे कोर्ट की अवमानना माना जा सकता है. ऐसे में आपका फोन जप्त किया जा सकता है और आपको जुर्माना भी देना पड़ सकता है.
6/6

कोर्ट में कभी भी बिना परमिशन के आपको नहीं बोलना चाहिए. जब तक की आपको जज या वकील परमिशन न दें तब तक आपको चुप रहना चाहिए. बिना परमिशन या अनुमति के बोलना भी आपको मुश्किल में डाल सकता है.
Published at : 12 Apr 2025 03:35 PM (IST)
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
विश्व
इंडिया
आईपीएल
बिहार
Advertisement


रुमान हाशमी, वरिष्ठ पत्रकार
Opinion