इस तरह आसानी से बनवा सकते हैं ई-पैन कार्ड, जानें क्या होते हैं इसके फायदे
इन दस्तावेजों में बात की जाए तो पैन कार्ड एक काफी अहम दस्तावेज है. पैन कार्ड की जरूरत आपको बैंकिंग और इनकम टैक्स से जुड़े सभी कामों के लिए पड़ ही जाती है. बिना इसके आपके कई काम अटक जाते हैं.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appपैन कार्ड के लिए भारत में कोई भी नागरिक आवेदन दे सकता है. लेकिन क्या आपको पता है आप पैन कार्ड के साथ ही ई-पैन कार्ड भी बनवा सकते हैं. जिससे आपको पैन कार्ड कहीं साथ ले जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी. कैसे कर सकते हैं ई-पैन कार्ड के लिए आवेदन चलिए आपको बताते हैं इसकी प्रोसेस.
ई-पैन कार्ड बनवाने के लिए सबसे पहले आपको इनकम टैक्स विभाग की आधिकारिक वेबसाइट https://www.incometax.gov.in/iec/foportal/ पर जाना होगा. इसके बाद आपको यहां पर 'क्विक लिंक्स' वाले सेक्शन में क्लिक करना है.
इसके बाद आपको 'Instant E-PAN' का ऑप्शन नजर आएगा उसपर क्लिक करना है. फिर आपको 'गेट न्यू ई-पैन' वाले ऑप्शन पर क्लिक करना होगा. इसके बाद आपको अपना आधार नंबर दर्ज करना होगा. आपके आधार में मोबाइल नंबर लिंक होना जरूरी है.
इसके बाद आपको मांगी गई जानकारी दर्ज करनी होगी. आपके आधार लिंक मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी आएगा वह दर्ज करना होगा. इसके बाद आपको अपनी मेल आईडी दर्ज करनी होगी. और बाकी जानकारी भरने के बाद आपको सबमिट पर क्लिक करना है.
फिर आपको अपना पैन कार्ड नंबर यहां दिखेगा. इसके बाद डाउनलोड पैन के लिंक पर क्लिक करना होगा. इसके बाद आप ई-पैन कार्ड की पीडीएफ काॅपी डाउनलोड कर पाएंगे. बता दें ई-पैन कार्ड इलेक्ट्रॉनिक कॉपी होती है. जिसके खोने या खराब होने का भी डर नहीं रहता.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -