Election 2024: बेघर लोगों का बिना एड्रेस प्रूफ कैसे बनता है वोटर कार्ड?
चुनाव आयोग की तरफ से अगले कुछ ही दिन में चुनाव की तारीखों का ऐलान किया जा सकता है, जिसके बाद चुनाव प्रचार शुरू हो जाएगा.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appचुनाव की तारीखों का ऐलान होने के साथ ही देशभर में आचार संहिता भी लग जाती है, साथ ही लोगों को वोट देने की अपील भी शुरू हो जाती है.
जिन लोगों का वोटर कार्ड नहीं बना है, वो आसानी से अपना एड्रेस प्रूफ और डॉक्यूमेंट देकर इसे बनवा सकते हैं. पोलिंग एजेंट भी इसमें मदद करते हैं.
हालांकि जिन लोगों के पास एड्रेस प्रूफ ही नहीं है, या फिर जो लोग सड़कों पर कहीं सोते हैं उनके लिए हमेशा वोटर लिस्ट में नाम जोड़ना एक चुनौती रहती है.
चुनाव आयोग के मुताबिक बेघर लोगों के लिए बूथ लेवल अधिकारी की ये जिम्मेदारी होती है कि वो आधी रात में ये पता लगाने जाए कि वो व्यक्ति वहीं सोता है, जहां उसने दावा किया है.
बूथ लेवल अधिकारी अगर इस बात को सत्यापित कर देता है तो उस व्यक्ति या उसके परिवार को कोई प्रमाण पत्र नहीं देना होगा. हालांकि अधिकारी एक से ज्यादा बार वहां जा सकता है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -