Fan Electricity Charges: घर में 24 घंटे पंखा चलाने से कितना आता है बिजली का बिल, ये है जवाब
एबीपी लाइव
Updated at:
03 May 2024 10:29 AM (IST)
1
गर्मी के दिनों में लोग 24 घंटे पंखे का इस्तेमाल करते हैं. ऐसे में क्या आप जानते हैं इससे आपका कितना बिजली का बिल आ सकता है?
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In App2
सीलिंग फैन एयर कंडीशनर या रेफ्रिजरेटर की तुलना में काफी कम बिजली की खपत करते हैं.
3
बिजली का कंजप्शन मापने के लिए यह जानना ज्यादा जरूरी होता है, कि पंखा कितने वाट का है.
4
70 वाट का सीलिंग फैन आप 24 घंटे चलते हैं, तो 70 वाट X 24 घंटे = 1680 वाट-घंटे (WH) या 1.68 किलोवाट घंटे (KWh) आएगा.
5
बता दें कि भारत देश में बिजली की कीमत एरिया के आधार पर डिपेंड करती है.
6
यदि आप 70 वाट का पंखा 24 घंटे चलाते हैं और बिजली की दर ₹9 प्रति यूनिट है, तो आपका बिजली बिल लगभग ₹15.12 होगा.
NEXT
PREV
पढ़ें आज की ताज़ा खबरें (Hindi News) देश के
सबसे विश्वसनीय न्यूज़ चैनल ABP न्यूज़ पर - जो देश को रखे आगे.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -