कई नौकरी बदल चुके, लेकिन एक अकाउंट में नहीं है PF का पैसा, जानें यह कैसे मिलेगा?
इसमें जमा होने वाली रकम पर आपको अच्छा खासा ब्याज भी मिलता है. तो वहीं जरूरत पड़ने पर आप अपने पीएफ खाते से रकम निकाल भी सकते हैं. जैसे आप नौकरी छोड़ते हैं. वैसे ही आप उसे पीएफ खाते से पूरा पैसा भी निकाल सकते हैं.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appअगर आप कई नौकरी बदल चुके हैं तो आपके कई पीएफ खाते हो सकते हैं आप चाहे तो इन सभी को एक ही पीएफ खाते में मर्ज करवा सकते हैं. चलिए बताते हैं आपको क्या होगी इसके लिए प्रक्रिया. जिससे सभी पीएफ खातों को कर सकते हैं एक ही के अंदर मर्ज.
अगर आपका फिलहाल का यूएन नंबर आपके करंट पीएफ अकाउंट से जुड़ा हुआ है तो आप पिछली कंपनी जो आपने छोडी थी उसके पीएफ खाते के पैसे नहीं निकाल सकेंगे. इसके लिए आपको अपने पुराने पीएफ खातों को नए पीएफ खाते के साथ मर्ज करना होगा.
इस प्रोसेस के लिए आपको ईपीएफओ की ऑफिशियल वेबसाइट https://www.epfindia.gov.in/ पर जाना होगा. इसके बाद आपको सर्विसेज पर क्लिक करना होगा. फिर आपको फॉर एम्पलाइज पर क्लिक करना होगा.
इसके बाद एक नया पेज ओपन होकर आएगी. वहां आपको वन एम्पलाई वन ईपीएफ अकाउंट (One Employee-One EPF Account) का ऑप्शन नजर आएगा. उसे पर जैसे ही क्लिक करेंगे वहां आपको दोबारा अपना उन नंबर पासवर्ड और कैप्चा कोड भरकर लॉगिन करना होगा. इसके बाद आपको अपने पुराने पीएफ खातों की इनफार्मेशन दिख जाएगी.
फिर आपको अपना इपीएफ अकाउंट नंबर दर्ज करके सबमिट करना होगा. आपका आवेदन सक्सेसफुल हो जाएगा. उसके बाद आपकी करंट कंपनी से अप्रूव करेगी. फिर ईपीएफओ आपके पुराने पीएफ खातों को नए में मर्ज कर देगा. यानी आपका सारा पीएफ का पैसा एक ही खाते में आ जाएगा. फिर आप पूरे पैसे एक साथ निकाल सकते हैं.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -