एक्सप्लोरर
फास्टैग केवाईसी की डेडलाइन हुई खत्म, अब आपके पास क्या बचे हैं विकल्प?
FAStag KYC: 29 फरवरी तक सभी लोगों को अपने फास्टैग की केवाईसी करवानी थी. जिन लोगों ने अपने फास्टैग की केवाईसी पूरी नहीं की उनके फास्टैग काम करना बंद कर चुके होंगे. ऐसे में क्या कर सकते हैं वह लोग.

नेशनल हाईवे अथॉरिटी यानी NHAI द्वारा सभी को फास्टैग को लेकर एक सूचना दी गई थी. जिसमें सभी को 29 फरवरी तक अपने पास तक के केवाईसी कंपलीट करवानी थी.
1/6

जिन फास्टैग्स की केवाईसी कंप्लीट नहीं हुई. वह फास्ट टैग बंद हो गए. NHAI ने 'One Vehicle, One Fastag' के तहत यह फैसला लिया था.
2/6

यानी अब एक व्यक्ति को एक गाड़ी के लिए एक ही फास्टैग प्रोवाइड किया जाएगा. अगर किसी के पास दो फास्टैग थे. तो उन्हें 29 फरवरी से पहले केवाईसी करनी थी. जिसमें अपनी पर्सनल डीटेल्स भरने के बाद उनका एक फास्टैग काम करते रहता.
3/6

लेकिन जिन लोगों ने अपनी डिटेल्स नहीं भरी और केवाईसी पूरी नहीं की उन लोगों का फास्टैग बंद हो गया है. तो ऐसे में लोग के पास क्या ऑप्शन बचते हैं. चलिए जानते हैं.
4/6

अगर आपका पुराना फास्टैग काम करना बंद कर चुका है. यानी वह डीएक्टिवेट हो चुका है तो आप नया फास्टैग आसानी से हासिल कर सकते हैं.
5/6

इसके लिए आपको बैंक में जाना होगा और वहां नए फास्टैग के लिए एप्लीकेशन देनी होगी.नया फास्टैग लेने के लिए आपको मां अपने दस्तावेज भी देने होंगे जिनमें आप ड्राइविंग लाइसेंस पासपोर्ट दे सकते हैं.
6/6

अगर आप घर बैठे फास्टैग बनवाना चाहते हैं तो. अपने बैंक की फास्टैग साइट पर जाकर नए फास्टैग के लिए आवेदन दे सकते हैं.
Published at : 01 Apr 2024 07:15 PM (IST)
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
बिहार
बॉलीवुड
क्रिकेट
Advertisement


नयन कुमार झाराजनीतिक विश्लेषक
Opinion