फास्टैग केवाईसी की डेडलाइन हुई खत्म, अब आपके पास क्या बचे हैं विकल्प?
जिन फास्टैग्स की केवाईसी कंप्लीट नहीं हुई. वह फास्ट टैग बंद हो गए. NHAI ने 'One Vehicle, One Fastag' के तहत यह फैसला लिया था.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appयानी अब एक व्यक्ति को एक गाड़ी के लिए एक ही फास्टैग प्रोवाइड किया जाएगा. अगर किसी के पास दो फास्टैग थे. तो उन्हें 29 फरवरी से पहले केवाईसी करनी थी. जिसमें अपनी पर्सनल डीटेल्स भरने के बाद उनका एक फास्टैग काम करते रहता.
लेकिन जिन लोगों ने अपनी डिटेल्स नहीं भरी और केवाईसी पूरी नहीं की उन लोगों का फास्टैग बंद हो गया है. तो ऐसे में लोग के पास क्या ऑप्शन बचते हैं. चलिए जानते हैं.
अगर आपका पुराना फास्टैग काम करना बंद कर चुका है. यानी वह डीएक्टिवेट हो चुका है तो आप नया फास्टैग आसानी से हासिल कर सकते हैं.
इसके लिए आपको बैंक में जाना होगा और वहां नए फास्टैग के लिए एप्लीकेशन देनी होगी.नया फास्टैग लेने के लिए आपको मां अपने दस्तावेज भी देने होंगे जिनमें आप ड्राइविंग लाइसेंस पासपोर्ट दे सकते हैं.
अगर आप घर बैठे फास्टैग बनवाना चाहते हैं तो. अपने बैंक की फास्टैग साइट पर जाकर नए फास्टैग के लिए आवेदन दे सकते हैं.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -