क्या सिर्फ गाड़ी का नंबर डालकर डालकर कर सकते हैं फास्टैग रीचार्ज? जान लीजिए क्या हैं तरीके
फास्टैग के इस्तेमाल से लोग बिना लाइन में लगे ही टोल प्लाजाओं पर भुगतान कर सकते हैं. इसमें समय की भी काफी बचत होती है. तो वहीं इसमें लोगों को परेशानी का सामना नहीं करना पड़ता. तो साथ ही कैश रखकर चलने की भी जरूरत नहीं होती.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appफास्टैग आपके को प्रीपेड अकाउंट या फिर बचत खाते से जुड़ा हुआ होता है. इसे गाड़ी की विंडस्क्रीन पर चिपकाया जाता है. जो टोल प्लाजा पर स्कैन किया जाता है. इसके बाद अकाउंट से पैसे कट जाते हैं. फास्टैग को रिचार्ज भी करना पड़ता है.
आप चाहें तो गाड़ी के नंबर से भी फास्टैग को रिचार्ज कर सकते हैं. इसके लिए आप Google Pay, Amazon Pay, Phone Pay जैसे ऑनलाइन पेमेंट ऐप का इस्तेमाल कर सकते हैं. सबसे पहले पेमेंट ऐप खोलें फिर फास्टैग रिचार्ज के ऑप्शन पर क्लिक करें.
इसके बाद फास्टैग प्रोवाइडर को सिलेक्ट करें. इसके बाद अपना वाहन नंबर दर्ज करें. इसके बाद राशि चुनें और आगे की प्रोसेस को कंप्लीट करें. लेकिन इस सर्विस का इस्तेमाल आप तभी कर सकते हैं जब आपका वाहन नंबर फास्टैग खाते में लिंक हो.
इसके अलावा आप फास्टैग नंबर से भी अपने फास्टैग से को रीचार्ज कर सकते हैं. इसके लिए आपको ऑनलाइन पेमेंट ऐप ओपन करनी होगी. फिर आपको 'FASTag रिचार्ज' सेक्शन पर जाना होगा. इसके बाद अपना लिंक किया हुआ फ़ास्टैग अकाउंट चुनें और अमाउंट डाल कर रिचार्ज करें.
इसके अलावा आप बैंक ऐप्स के जरिए और नेट बैंकिग के जरिए भी अपने फास्टैग को रिचार्ज कर सकते हैं. तो इसके अलावा फास्टैग की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर के भी फास्टैग रिचार्ज कर सकते हैं.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -