एक्सप्लोरर
चलती ट्रेन में खोज सकते हैं खाली सीट, ये तरीका रेलयात्रियों के लिए है रामबाण
क्या आपका टिकट कन्फर्म नहीं है और आप ट्रेन से यात्रा कर रहे हैं? ऐसे में चलती ट्रेन में आपका टिकट कन्फर्म हो सकता है. तो आइए जानते हैं कैसे मिलेगा कन्फर्म टिकट.
![क्या आपका टिकट कन्फर्म नहीं है और आप ट्रेन से यात्रा कर रहे हैं? ऐसे में चलती ट्रेन में आपका टिकट कन्फर्म हो सकता है. तो आइए जानते हैं कैसे मिलेगा कन्फर्म टिकट.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/12/12/8e1d75d933c664bd4d9c28588d3e4ab61702383426289853_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
चलती ट्रेन में टिकट कन्फर्म हो सकता है क्या?
1/6
![अगर आप ट्रेन में सफर कर रहे हैं और आपका टिकट कन्फर्म नहीं हुआ है और ऐसे में आप बिना सीट के सफर कर रहे हैं तो हम आपको बताएंगे कि आप चलती ट्रेन में अपना वेटिंग टिकट कैसे कन्फर्म कर सकते हैं.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/12/12/f3ccdd27d2000e3f9255a7e3e2c488009957d.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
अगर आप ट्रेन में सफर कर रहे हैं और आपका टिकट कन्फर्म नहीं हुआ है और ऐसे में आप बिना सीट के सफर कर रहे हैं तो हम आपको बताएंगे कि आप चलती ट्रेन में अपना वेटिंग टिकट कैसे कन्फर्म कर सकते हैं.
2/6
![इसके लिए आपको सबसे पहले रेलवे की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर चेक करना होगा कि ट्रेन में सीट खाली है या नहीं? साथ ही आप टीटीई से भी मदद ले सकते हैं. खैर, पहले ये जानते हैं कि कैसे अपने टिकट को खुद से कन्फर्म किया जा सकता है.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/12/12/156005c5baf40ff51a327f1c34f2975bb64b4.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
इसके लिए आपको सबसे पहले रेलवे की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर चेक करना होगा कि ट्रेन में सीट खाली है या नहीं? साथ ही आप टीटीई से भी मदद ले सकते हैं. खैर, पहले ये जानते हैं कि कैसे अपने टिकट को खुद से कन्फर्म किया जा सकता है.
3/6
![आईआरसीटीसी की वेबसाइट पर जाना होगा. वेबसाइट के होम पेज पर आपको बुक टिकट टैब मिलेगा. इसके ठीक ऊपर पीएनआर स्टेटस और चार्ट/वैकेंसी का टैब दिखेगा. जब आप इस चार्ट और रिक्ति आइकन पर क्लिक करेंगे तो आरक्षण चार्ट और यात्रा डिटेल्स टैब खुल जाएगा.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/12/12/d0096ec6c83575373e3a21d129ff8fef6253d.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
आईआरसीटीसी की वेबसाइट पर जाना होगा. वेबसाइट के होम पेज पर आपको बुक टिकट टैब मिलेगा. इसके ठीक ऊपर पीएनआर स्टेटस और चार्ट/वैकेंसी का टैब दिखेगा. जब आप इस चार्ट और रिक्ति आइकन पर क्लिक करेंगे तो आरक्षण चार्ट और यात्रा डिटेल्स टैब खुल जाएगा.
4/6
![इसके बाद आपको यहां आपको ट्रेन नंबर, स्टेशन और यात्रा की तारीख समेत बोर्डिंग स्टेशन का नाम भरना होगा. यह जानकारी भरने के बाद सर्च करने पर आपको क्लास और कोच के आधार पर सीटों की जानकारी दिखाई देगी. यहां पूरी जानकारी मिलेगी कि किस कोच में कौन सी सीटें खाली हैं.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/12/12/799bad5a3b514f096e69bbc4a7896cd972e3e.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
इसके बाद आपको यहां आपको ट्रेन नंबर, स्टेशन और यात्रा की तारीख समेत बोर्डिंग स्टेशन का नाम भरना होगा. यह जानकारी भरने के बाद सर्च करने पर आपको क्लास और कोच के आधार पर सीटों की जानकारी दिखाई देगी. यहां पूरी जानकारी मिलेगी कि किस कोच में कौन सी सीटें खाली हैं.
5/6
![पहले भारतीय रेलवे के यात्री अगर वेटिंग टिकट पर यात्रा करते थे तो उन्हें सीट पाने के लिए टीटीई से गुजारिश करनी पड़ती थी. जिसके बाद काफी मेहनत के बाद लोगों को ये सीटें मिल पाती थी. इन सभी समस्याओं को हल करने के बाद, भारतीय रेलवे ने अब सीट उपलब्धता डेटा ऑनलाइन दिखाना शुरू कर दिया है.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/12/12/032b2cc936860b03048302d991c3498f1b0d5.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
पहले भारतीय रेलवे के यात्री अगर वेटिंग टिकट पर यात्रा करते थे तो उन्हें सीट पाने के लिए टीटीई से गुजारिश करनी पड़ती थी. जिसके बाद काफी मेहनत के बाद लोगों को ये सीटें मिल पाती थी. इन सभी समस्याओं को हल करने के बाद, भारतीय रेलवे ने अब सीट उपलब्धता डेटा ऑनलाइन दिखाना शुरू कर दिया है.
6/6
![इससे पारदर्शिता सुनिश्चित होती है और जागरूक यात्री खाली बर्थ ढूंढकर अपनी यात्रा पूरी करते हैं. अगर आप भी ट्रेन की खाली बर्थ का पता लगाना चाहते हैं तो इस लिंक https://www.irctc.co.in/online-charts/ पर क्लिक करके बर्थ स्टेटस पता कर सकते हैं. इसके लिए लॉग इन करना जरूरी है.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/12/12/18e2999891374a475d0687ca9f989d838d48b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
इससे पारदर्शिता सुनिश्चित होती है और जागरूक यात्री खाली बर्थ ढूंढकर अपनी यात्रा पूरी करते हैं. अगर आप भी ट्रेन की खाली बर्थ का पता लगाना चाहते हैं तो इस लिंक https://www.irctc.co.in/online-charts/ पर क्लिक करके बर्थ स्टेटस पता कर सकते हैं. इसके लिए लॉग इन करना जरूरी है.
Published at : 12 Dec 2023 05:48 PM (IST)
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
ओटीटी
बिजनेस
Advertisement
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)