Election Results 2024
(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Government Schemes: आपकी बेटी के लिए पांच सरकारी योजनाएं, पढ़ाई से लेकर शादी तक नहीं होगी कभी पैसों की कमी
वर्तमान समय में अपने बच्चों के लिए फाइनेंशियल प्लानिंग करना ज्यादा महत्वपूर्ण हो चुका है. सरकार की ओर से बेटियों के लिए कई सारी योजनाएं चलाई जाती हैं, जिसमें निवेश करके आप फ्यूचर में पैसों की कमी को दूर कर सकते हैं.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appसुकन्या समृद्धि योजना स्माल सेविंग स्कीम के तहत है. जन्म से लेकर 10 साल तक की लड़की के लिए अकाउंट इसमें खोला जा सकता है. बिटिया के नाम पर माता पिता इस योजना में अकाउंट ओपन कर सकते हैं. इसमें कम से कम 250 रुपये से खाता खोला जा सकता है. वित्त वर्ष के दौरान इसमें 1.5 लाख रुपये तक निवेश कर सकते हैं. इसमें अभी 8 फीसदी का ब्याज दिया जा रहा है. 21 साल बाद पूरा अमाउंट निकाल सकते हैं.
बालिया समृद्धि योजना के तहत गरीबी रेखा से नीचे रहने वाले व्यक्तियों को इसका लाभ दिया जाता है. यह योजना मणिपुर सरकार की ओर से चलाई जाती है. इसके तहत 300 रुपये से लेकर 1000 रुपये तक की सालाना छात्रवृति दी जाती है.
उड़ान केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) के तत्वावधान में शुरू की गई एक परियोजना है. स्कूली शिक्षा और इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षाओं के बीच अंतर को पाटने के लिए मानव संसाधन विकास मंत्रालय (MHRD) की ओर से ये योजना शुरू की गई है. दसवीं क्लास में कम से कम 70 फीसदी अंक और साइंस मैथ में 80 फीसदी पाने वाले को आवेदन करने का हक है. www.cbse.nic.in या www.cbseacademic.in पर आवेदन किया जा सकता है.
माध्यमिक शिक्षा के लिए लड़कियों को प्रोत्साहन की राष्ट्रीय योजना केंद्र सरकार की ओर से 2008 में शुरू की गई थी. इस योजना के तहत आठवीं पास और नौवीं में एडमिशन लेने वाले सभी छात्राओं को लाभ दिया जाता है. लड़कियों के नाम पर केंद्र सरकार 3000 रुपये जमा करती है और जब 18 साल पूरे होने के बाद ब्याज समेत रकम दी जाती है.
कई राज्य सरकारें जैसे दिल्ली, महाराष्ट्र, बिहार, उत्तराखंड़, राजस्थान और वेस्ट बंगाल लड़कियों के लिए योजनाएं चलाती हैं. ये योजनाएं जन्म से लेकर शादी तक का खर्च उठाती है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -