कहीं आपके गैस सिलेंडर का पाइप भी तो नहीं है एक्सपायर? ऐसे तुरंत करें चेक
गैस सिलेंडर को इस्तेमाल करते वक्त आपको कुछ चीजों का ध्यान रखना होता है. जिनसे आपकी सुरक्षित तरीके से गैस सिलेंडर का इस्तेमाल कर पाते हैं. अगर आप इन चीजों को लेकर जरा भी लापरवाही बरतते हैं. तो फिर आपको नुकसान हो सकता है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appक्या आपको पता है आप जो सिलेंडर इस्तेमाल करते हैं. जिस तरह उसकी एक्सपायरी डेट होती है. उसी तरह उस सिलेंडर में लगे हुए पाइप की भी एक्सपायरी डेट तय होती है. उस एक्सपायरी डेट के बाद आपको सिलेंडर में लगा हुआ पाइप बदल देना चाहिए.
सिलेंडर के पाइप की एक्सपायरी डेट उसके इस्तेमाल किए जाने वाली अवधि यानी टाइम ड्यूरेशन के हिसाब से होती है. जब आप नया पाइप खरीदते हैं. उसके बाद से लेकर 18 और 24 महीने के उसकी एक्सपायरी ़डेट होती है. आपको खुद ही इतने वक्त बाद पाइप बदल देना चाहिए.
क्योंकि अगर सिलेंडर में पाइप सही नहीं लगा होगा. तो उसमें लीकेज होने का खतरा रहता है. और इससे कोई बड़ा हादसा भी हो सकता है. इसलिए आपको एक्सपायरी डेट के करीब आते ही पुराने पाइप को बदलकर नया पाइप लगा देना चाहिए.
आप चाहें तो मार्केट से जाकर नया पाइप खरीद सकते हैं. या फिर आप आप आधिकारिक गैस एजेंसी के दफ्तर जाकर के भी नया पाइप खरीद सकते हैं. इसके लिए आपको कुछ कीमत चुकानी होती है. जो 200 रुपये से लेकर 300 रुपये के बीच होती है.
इसके साथ ही आप चाहें तो अमेजाॅन और फ्लिककार्ट जैसी ऑनलाइन शाॅपिंग कंपनियों से भी ऑनलाइन गैस सिलेंडर पाइप को आर्डर कर सकते हैं. पाइप खरीदते वक्त हमेशा इस बात का ध्यान दें कि वह ISI हालमार्क हो. इसकी क्वालिटी बेहतर होती है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -